भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड में जगह नहीं दी गई। जबकि रणजी ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फिटनेस को भी साबित किया था। इसके बावजूद उनका नाम टीम में नहीं था। इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे स्क्वाड के लिए भी वह नहीं चुने गए। इससे सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो चुकी है और अजीत अगरकर का भी एक पुराना बयान सामने आ रहा है।

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हाल ही में एनडीटीवी के कॉन्क्लेव में कहा था कि, “अगर शमी फिट हैं तो उनके जैसे खिलाड़ी को आप टीम में क्यों नहीं लेना चाहेंगे। रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है अगर वह परफॉर्म करेंगे और फिट हो जाएंगे तो बिल्कुल उन्हें चुना जाएगा।” शमी ने रणजी ट्रॉफी के पहले तीन मैच में 15 विकेट लिए पूरी तरह फिट दिखे फिर भी नहीं चुने गए। इसके बाद अजीत अगरकर की यह बात झूठी साबित हो चुकी है।

मोहम्मद शमी और अजीत अगरकर के बीच छिड़ी जंग! फिटनेस पर दोनों के अलग-अलग बयान; कौन सही, कौन गलत?

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से बाहर

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मोहम्मद शमी की सीधे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी हुई थी। उसके बाद उन्होंने आईपीएल भी खेला था। लेकिन फिटनेस का हवाला देते हुए इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें नहीं चुना गया। फिर वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एशिया कप 2025, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से, लगातार शमी बाहर रहे। इसके बाद यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या बढ़ते कम्पटीशन और फिटनेस के मानकों के कारण उनके करियर की बली चढ़ गई है?

रणजी ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले खुद मोहम्मद शमी ने भी कहा था कि वह अगर फिट नहीं हैं तो खेल कैसे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि फिट हैं या नहीं यह बताना उनका काम नहीं है, बल्कि उनसे पूछा ही नहीं गया कभी। एक बार फिर से उनको नजरअंदाज करने के बाद यह विवाद और बढ़ता दिख रहा है।

तिलक वर्मा कप्तान, रुतुराज उपकप्तान, इशान किशन को भी मिली जगह; BCCI ने किया वनडे सीरीज के लिए ऐलान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी वनडे व टी20 सीरीज का स्क्वाड जारी होना है। शमी इंडिया ए के स्क्वाड में भी शामिल नहीं हैं जो टीम साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तीन अनाधिकारिक वनडे मैच खेलेगी। ऐसे में उनका चयन उस टीम में भी मुश्किल नजर आ रहा है। इन सबके बीच सवाल यही है कि आखिर क्यों शमी का चयन नहीं हो रहा है, परफॉर्म वो कर रहे हैं, फिट वह नजर आ रहे हैं और लगातार रणजी खेल रहे हैं। इसका जवाब खुद सेलेक्टर्स या एनसीए ही दे सकता है।

IND vs SA: ऋषभ पंत की हुई टेस्ट टीम में वापसी, आते ही मिली बड़ी जिम्मेदारी; देखें टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।