Mohammad Rizwan new ODI and T20 captain of Pakistan cricket team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और अब क्रिकेट के सीमित प्रारूप के लिए ये जिम्मेदारी टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सौंपी गई है। रिजवान पहली बार पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान बनाए गए हैं। रिजवान के पास पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तानी करने का अनुभव है और पीसीबी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
रिजवान कप्तान, सलमान बने उप-कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रिजवान को सीमित प्रारूप का कप्तान बनाने का फैसला ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले किया साथ ही इस दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का भी ऐलान कर दिया गया। यही नहीं जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया। रिजवान को जहां वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया तो वहीं सलमान अली आगा को वनडे और टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
पाकिस्तान टीम के नए कप्तान और उप-कप्तान के नाम की घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी के द्वारा किया गया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम
आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम
अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, उस्मान खान।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम
आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर।
य