भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दौरान कमेंट्री करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अनिल कुंबले और खुद की एक मजेदार कहानी शेयर की है। दरअसल आपको बता दें अनिल कुंबले ने 10 अगस्त 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में ही अपना टेस्ट शतक जड़ा था। उन्होंने 110 रनों की कमाल की पारी खेली थी।

भारत के महान लेग स्पिनर और पूर्व टेस्ट कप्तान की इसी पारी पर चर्चा हो रही थी और कमेंट्री कर रहे थे वीरेंदर सहवाग और मोहम्मद कैफ। इस दौरान 2007-08 का भी जिक्र हुआ जब अनिल कुंबले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान थे।

इसको लेकर मोहम्मद कैफ ने बताया कि,’अनिल भाई ने मुझसे कहा था कैफ टेस्ट के लिए तैयार रहना…मैं बिल्कुल तैयार था लेकिन अनिल भाई का आज तक कॉल नहीं आया।’

मोहम्मद कैफ के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 13 टेस्ट मैच खेले। 22 पारियों में उन्होंने 624 रन बनाए। जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में खेला था। उसके बाद से उन्हें कभी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। जिसको लेकर उन्होंने आज कमेंट्री के दौरान अनिल कुंबले को लेकर चुटकी ली है।

वहीं अगर अनिल कुंबले की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 619 टेस्ट विकेट झटके हैं। इसके अलावा उनकी ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी और फिरोजशाह कोटला में पाकिस्तान के खिलाफ उनके एक पारी में 10 विकेट। हर किसी के जहन में आज भी उनके ये परफॉर्मेंस जिंदा है।

अनिल कुंबले को 2005 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। 18 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेलने के बाद, उन्होंने नवंबर 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।