टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ अपनी फील्डिंग के लिए जाने जाते थे । कई बार वह बेहतरीन कैच पकड़कर या रन आउट करके मैच का रुख पलट देते थे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में भी कुछ ऐसा ही देखने के मिल रहा है। 42 साल के कैफ क्रिकेट से जुलाई 2018 में संन्यास ले लिया था, लेकिन उनकी बॉडी और फील्डिंग देखकर ऐसा नहीं लगता कि वह मैदान से दूर हो गए हैं। एशिया लांयस और इंडिया महाराजा के बीच लीजेंड्स लीग के एलिमिनेटर मैच में उन्होंने चीते की तरह छलांग लगाकर दो दो बेहतरीन कैच लपके।
मोहम्मद कैफ ने पहले 8वें ओवर में डाइव लगाते हुए प्रज्ञान ओझा की गेंद पर उपुल थरंगा का एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। कमेंटेटर भी यह कैच देखकर हैरान रह गए और उन्होंने इसे कैच ऑफ द ईयर तक बता दिया। दूसरा कैच और भी बेहतरीन था। 16वें ओवर में उन्होंने प्रवीण तांबे की गेंद पर मोहम्मद हफीज ने डाउन द ग्राउंड शॉट खेला। बाउंड्री पर तैनात कैफ ने आगे दौड़ते हुए ड्राइव लागकर बेहतरीन कैच लपका। नीचे वीडियो में आप दोनों ही बेहतरीन कैच देख सकते हैं।
इंडियन महाराजा की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही
192 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर (32) और रॉबिन उथप्पा (15) ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। सोहेल तनवीर, अब्दुर रज्जाक और मोहम्मद हफीज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। तीनों ने 2-2 विकेट झटके।
इंडियन महाराज की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 106 रन बनाकर आउट
इंडियन महाराज की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 106 रन बनाकर आउट हो गई। एशिया लायंस का अगला मुकाबला सोमवार को टूर्नामेंट के फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स से होगा। आखिरी बार ये दोनों टीमें एक दूसरे से गुरुवार को भिड़ी थीं, जब जायंट्स ने 20 रन की जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। लायंस को महाराजा के खिलाफ एलिमिनेटर खेलना पड़ा।