पाकिस्तान के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की मुश्किलें करियर की शुरुआत में ही बढ़ गई हैं। लाहौर में बायोमेकैनिकल टेस्टिंग के बाद उनके एक्शन को गलत पाया गया और उन्हें गेंदबाजी से बैन कर दिया गया। इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक कदम उठाते हुए हसनैन के लिए एक बॉलिंग सलाहकार नियुक्त करने का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि बिग बैश लीग 2021-22 (BBL) के दौरान सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए मेडन ओवर हैट्रिक से डेब्यू किया था। एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ उस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके थे। मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे थे लेकिन अब वह नहीं खेल पाएंगे।

लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में 21 जनवरी को हुई टेस्टिंग के मुताबित हसनैन के एक्शन को आईसीसी के नियमानुसार 15 डिग्री की लिमिट को तोड़ता हुआ पाया गया। ये एक्शन गुड लेंथ, फुल लेंथ, स्लो बाउंसर और बाउंसर गेंदों के लिए विवादित पाया हया। लगातार 145 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तानी पेसर को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर होना पड़ेगा।

बिग बैश लीग में एक्शन पर उठे सवाल

मोहम्मद हसनैन के बॉलिंग एक्शन पर बीबीएल डेब्यू के बाद अंपायर गेरार्ड अबूड द्वारा रिपोर्ट किया गया था। जिस मैच में उन्होंने ट्रिपल विकेट मेडन ओवर से डेब्यू किया था उसी मैच में स्क्वॉयर लेग अंपायर अबूड ने उनके एक्शन को रिपोर्ट किया था।

हालांकि, अभी तक हसनैन की गेंदबाजी पर कब तक बैन लगाया गया है यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन यह साफ है कि लैब टेस्ट में उन्हें यह दोबारा साबित करना होगा कि उनका गेंदबाजी एक्शन आईसीसी के नियम के मुताबिक सही है। ऐसा करने पर ही उन्हें दोबारा इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलने की अनुमति मिलेगी।

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने हसनैन के बैन के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,’मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन और बैन के लिए कौन जिम्मेदार है। सिंध और कराची को भी हक है। पंजाब क्रिकेट बोर्ड मत बनिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बनकर रहिए और सभी के साथ एक समान व्यवहार करिए। टैलेंट को खराब मत करिए उसकी सुरक्षा करिए।’

Koo App

Who is responsible for Mohd Hasnain bowling action reported and then banned Sindh aur Karachi ko b Haq hai don’t be Punjab Cricket Board B Pakistan Cricket Board treat everyone with same.Don’t waste talent secure them.

– Danish kaneria (@kan_261) 5 Feb 2022

वहीं अगर दो साल के अंदर दूसरी बार मोहम्मद हसनैन को गलत एक्शन का दोषी पाया गया तो ऑटोमेटिकली उनके ऊपर एक साल का बैन लग जाएगा। इस फैसले के बाद पीसीबी ने कहा है कि वह हसनैन के एक्शन पर कामन करने के लिए एक कोच (सलाहकार) नियुक्त करेंगे।

मोहम्मद हसनैन ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 18 इंटरनेशनल टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम 12 वनडे और 17 टी20 विकेट दर्ज हैं। वनडे में एक बार वह एक मैच में 5 विकेट भी ले चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 26 रन देकर 5 विकेट है। 2019 में वनडे फॉर्मेट से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।