पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने सूर्यकुमार यादव से उनकी तुलना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनके साथ मेरी तुलना सही नहीं है, वह 32 साल के हैं और मैं अभी 22 साल का लड़का हूं। सूर्यकुमार यादव का अपना लेवल और मेरा अलग लेवल है। मोहम्मद हारिस ने कहा है कि उनके (सूर्यकुमार यादव) लेवल तक पहुंचने में अभी मुझे मेहनत करनी होगी।
सूर्यकुमार यादव को कॉपी नहीं करना चाहता- हारिस
इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान की टीम से खेल रहे मोहम्मद हारिस ने आगे कहा है कि जब बात 360 बल्लेबाजों की होती है तो सबसे पहला नाम एबी डिविलियर्स का आता है। हारिस ने कहा कि सूर्या और डिविलियर्स का अपना स्तर है, जबकि मेरा अपना स्तर अच्छा है। मैं 360-डिग्री क्रिकेटर के रूप में अपना नाम कमाना चाहता हूं। हालांकि मैं उनकी बल्लेबाजी शैली का इस्तेमाल नहीं करना चाहता।
इमर्जिंग एशिया कप खेल रहे हैं हारिस
आपको बता दें कि मोहम्मद हारिस की बल्लेबाजी शैली की तुलना सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ एबी डिविलियर्स से भी होती है। हारिस ने इमर्जिंग एशिया कप में यूएई के खिलाफ हुए मैच में 46 गेंदों के अंदर 55 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 119 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 9 चौके जड़े थे।
हारिस के इंटरनेशनल आंकड़े
मोहम्मद हारिस पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए 9 टी20 और 5 वनडे मैच भी खेल चुके हैं। हालांकि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए उनके आंकड़े अच्छे नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह टीम के रेग्युलर प्लेयर हैं। वनडे में उनका औसत 10 से कम का है और टी20 में 14 के करीब का है। उन्होंने व्हाइट क्रिकेट में आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ मई 2023 में ही खेला है। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी हारिस का टीम में चयन पक्का माना जा रहा है।