पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार बल्लेबाजी की। हफीज ने किवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए नाबाद 99 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपना 14वां अर्धशतक 37 गेंद पर ही ठोक दिया। 40 साल के हफीज तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खाता भी नहीं खोल सके थे। इससे उनकी आलोचना हुई थी। पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम में नियमित कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई। उनके साथ-साथ ट्रेट बोल्ट, कायेल जेमिसन और टिम साउदी भी प्लेइंग-11 में शामिल हुए। मैच में पाकिस्तान के दो विकेट दो ओवर में ही गिर गए। ओपनर हैदर अली 8 रन बनाकर और अब्दुल्ला शफीक खाता खोले बगैर आउट हुए। मोहम्मद रिजवान 20 गेंद पर 22 रन बनाकर चलते बने। उन्होंने चार चौके लगाए।
That was a special knock! Well played @MHafeez22 #NZvPAK | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreenpic.twitter.com/5ol94DlIfO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 20, 2020
हफीज ने एक छोर को संभाले रखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। वहीं, दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। कप्तान शादाब खान, 4 रन, खुशदिल शाह 14 रन, फहीम अशरफ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हफीज और इमाद वसीम नाबाद लौटे। इमाद ने 5 गेंद पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए। दूसरी ओर, हफीज ने 57 गेंद की पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 173.68 का रहा। टिम साउदी ने 4 विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाए।
किवी टीम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 84 रन ठोक दिए। 63 गेंद की पारी में उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। साइफर्ट का स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा। कप्तान विलियमसन ने भी अर्धशतक लगाया। वे 42 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। विलियमसन ने 8 चौके और एक छक्का लगाया। गुप्टिल ने 11 गेंद पर 21 रन बनाए। उन्हें फहीम अशरफ ने हारिस रऊफ के हाथों कैच कराया। 164 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 19.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।