ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले ही पाकिस्तानी टीम पिच को लेकर रोने लगी है। दरअसल, टीम के डायरेक्टर और अस्थाई हेड कोच मोहम्मद हफीज ने कैनबरा की परिस्थितियों और पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को घेरा है। कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्म अप मैच ड्रॉ होने के बाद मोहम्मद हफीज ने पिच और वहां की कंडीशन की आलोचना की।

काफी स्लो थी कैनबरा की पिच- मोहम्मद हफीज

मोहम्मद हफीज ने कहा है कि यहां कि व्यवस्थाओं ने वाकई हमें हैरान किया है जिससे कि वह बहुत निराश हैं। मंगलवार को सुबह के ट्रेनिंग सेशन के बाद ग्राउंड पर ही मीडिया से बात करते हुए हफीज ने कहा कि पाकिस्तान चुनौती के लिए काफी उत्साहित था, लेकिन कैनबरा में पीएम इलेवन के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में व्यवस्था ने हमें परेशान किया। उन्होंने कहा कि जिस पिच पर हमने यह मैच खेला वह बहुत ही स्लो थी। हालांकि हम अपने टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं।

‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कहने का कोई फायदा नहीं था’

मोहम्मद हफीज ने आगे कहा कि हर कोई जानता है कि पिच वैसी नहीं थी जैसी हम चाहते थे। कैनबरा की पिच पाकिस्तान के अभी तक के ऑस्ट्रेलियाई दौरे की सबसे स्लो पिच थी। हमने यही सोचा कि इस मुद्दे को बार-बार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने उठाने से कोई फायदा नहीं है। निराशा वास्तव में बहुत अधिक थी क्योंकि हम इस प्रकार की व्यवस्था की उम्मीद नहीं कर रहे थे, लेकिन हम फिर इसके लिए तैयार थे। हफीज ने कहा कि हम आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

14 दिसंबर को खेला जाएगा पहला टेस्ट

बता दें कि पाकिस्तानी टीम 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह दौरा 7 जनवरी तक चलेगा। वर्ल्ड कप के शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर पाकिस्तानी टीम इस दौरे के साथ नई शुरुआत करने जा रही है, क्योंकि टीम को इस दौरे पर नया कप्तान मिला है। बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी, जिसके शान मसूद टेस्ट के और शाहिन अफरीदी टी20 के कप्तान बने हैं। वनडे का कप्तान अभी घोषित नहीं हुआ है।