पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनुस पर बड़ा आरोप लगाया है। आसिफ का मानना है कि पूर्व कप्तान यूनुस को रिवर्स स्विंग कराना नहीं आता था। वे बेईमानी से ऐसा करते थे। यूनुस नई गेंद से गेंदबाजी करना नहीं जानते थे और रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए उन्होंने गेंद के साथ छेड़छाड़ करते थे। गौरतलब है कि आसिफ को मैच फिक्सिंग करने के कारण प्रतिबंधित किया था।
पाकिस्तान चैनल को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने कहा कि वकार यूनुस कोई नया तेज गेंदबाज क्यों नहीं ला सके। उन्होंने कहा, ‘वे (वकार यूनुस) रिवर्स स्विंग करने के लिए गेंद के साथ छेड़छाड़ करते थे। वह अपने करियर के अधिकांश समय में नई गेंद से गेंदबाजी करना नहीं जानते थे। उन्होंने अपने करियर के आखिरी दौर में नई गेंद से गेंदबाजी करना सीखा था।’’ वकार गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 87 टेस्ट में 373 विकेट और 262 वनडे में 416 विकेट लिए थे।
आसिफ ने वकार के ऊपर पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रामण ठीक नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘आप उन्हें (वकार) रिवर्स स्विंग के मास्टर के रूप में जानते हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी एक ऐसे गेंदबाज को विकसित नहीं किया जो एक बेहतरीन रिवर्स स्विंग करा सके। ये लोग पिछले 20 वर्षों से कोचिंग में हैं लेकिन उन्होंने कभी गुणवत्ता वाले गेंदबाज नहीं बनाए। उनके पास गेंदबाजी जोड़ी बनाने में निरंतरता की कमी है। हमारे पास बहुत सारे गेंदबाज हैं, लेकिन कोई भी क्वालिटी वाला नहीं है।’’
आसिफ ने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाज एक मैच या दो मैच के बाद बाहर हो जाते हैं। 8-10 तेज गेंदबाज हमने जुटा लिए हैं और जिसको चाहते हैं बाहर कर देते हैं।’’ पाकिस्तान के पास फिलहाल हसन अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह जैसे गेंदबाज हैं, लेकिन किसी के पास लंबा अनुभव नहीं है। टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने कहा था कि जब तक वकार यूनुस गेंदबाजी कोच रहेंगे वे वापसी नहीं करेंगे।