Mohammad Amir Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसा लग रहा है जैसे संन्यास से वापसी का सीजन चल रहा है। शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीन ने 4 महीने के बाद संन्यास से वापसी का ऐलान किया तो वहीं रविवार को इस टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अपनी रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान कर दिया। आमिर ने खुद को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उपलब्ध बताया है।

मो. आमिर ने संन्यास से की वापसी

मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से 2019 में अपने संन्यास का ऐलान किया था जबकि उन्होंने दिसंबर 2020 में व्हाइट बॉल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने 3 साल दो महीने के बाद अपनी वापसी का ऐलान किया और खुद को चयन के लिए उपलब्ध बताया। आमिर ने 28 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान किया था और अब उन्होंने 31 साल की उम्र में वापसी की घोषणा की। पिछले तीन साल से वह क्रिकेट से दूर रहे हैं ऐसे में वह किस तरह से वापसी करेंगे यह बड़ा सवाल होगा और क्या उन्हें पाकिस्तान की टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा।

277 टी20 मैचों में आमिर ने लिए हैं 325 विकेट

मो. आमिर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने पाकिस्तान के लिए 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 59 विकेट लिए थे जबकि बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट रहा था। इसके अलावा उन्होंने 277 टी20 मैचों में 325 विकेट लिए है और बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 6 विकेट रहा है। पाकिस्तान के लिए उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट लिए थे जबकि 61 वनडे मैचों में उन्होंने 81 विकेट हासिल किए थे। टेस्ट में आमिर का बेस्ट प्रदर्शन 64 रन देकर 7 विकेट जबकि वनडे में 30 रन देकर 5 विकेट रहा है।