इंग्लैंड में जन्मीं मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटेटर करिश्मा कोटक भारतीय दर्शकों के लिए जाना-पहचाना चेहरा हैं। वे टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 6 में भी नजर आ चुकी हैं। करिश्मा स्पोर्ट्स एंकर भी हैं। वे इस साल बंगबंधु कप, 2017 में एशियन प्रीमियर लीग, 2016 में कर्नाटक प्रीमियर लीग और 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी एंकरिंग की भूमिका निभा चुकी हैं। यही नहीं इस साल मार्च में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को भी होस्ट कर रही थीं। हालांकि, कोरोनावायरस के कारण यह टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया।
करिश्मा लॉकडाउन के कारण भले ही क्रिकेट या अन्य स्पोर्ट्स को होस्ट नहीं कर पा रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने का वह कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। 26 मई 1982 को लंदन में जन्मीं करिश्मा कोटक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 8 लाख फॉलोवर्स हैं। उन्होंने बुधवार यानी 13 मई 2020 को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इसमें वे अपने डॉगी के साथ नजर आ रही हैं।
करिश्मा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे छोटे दोस्त को हेलो कहें!!! हमारे परिवार में ड्यूक का स्वागत है।’ इन तस्वीरों को उन्होंने #pugsofinstagram #puppylove पर टैग भी किया है। करिश्मा की इस पोस्ट पर सेलिब्रिटीज भी कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस सोनम बाजवा, टीवी एक्टर ए शान, अमेरिकी एक्ट्रेस समांथा स्टीफेन ने भी कमेंट किया है। ये सब डॉगी के प्रति उनके प्यार की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने करिश्मा को ट्रोल करने की भी कोशिश की।
masummandloi ने तो करिश्मा को शादी का ऑफर ही दे डाला। उन्होंने लिखा, ‘आई लव यू करिश्मा!! तुम मुझसे शादी करोगी स्वीटहार्ट।’ कुछ फैन उनके फिगर की तारीफ कर रहे हैं। iamshashankdahare ने लिखा, ‘एक फ्रेम में दो क्यूटी।’ 033imran ने कमेंट किया, ‘वाऊ…. निश्चित रूप से ब्यूटीफुल और क्यूट…. और ओह डॉगी भी..।’
thakuraryan36 ने लिखा, ‘कितना लकी है ड्यूक।’ vks_1717 ने लिखा, ‘लकी डॉग।’ kalpan_jasani ने लिखा, ‘करिश्मा कोटक यह परफेक्ट क्वारंटाइन पार्टनर है! अंतिम तस्वीर में जरा इसकी आंखों में देखो। बहुत ही आकर्षक हैं। मेरी इच्छा है कि आप मुझे एक बार डायरेक्ट मैसेज करें।’
yogendra833 ने लिखा, ‘मेरी समझ में नहीं आता भाई ये लोगों को हो क्या गया है… कितना पैसा ये अमीर लोग कुत्ते सॉरी (डॉग) पालने में लगाते हैं…। इतने में एक अनाथ को पालें तो शायद आगे जाकर इनके कुछ काम आए…। जो लोग इनकी पिक को लाइक करते हैं उन पर शर्म आती है।’ rahuljain6638 ने लिखा, ‘करिश्मा प्लीज मुझे अपना पालतू कुत्ता बना लो। मैं तुम्हारा पालतू कुत्ता बनूंगा और गुलामी भी करूंगा, प्लीज।’
बता दें कि करिश्मा ने यूके टीवी के कुछ शोज जैसे ‘द करिश्मा शो’, ‘स्पा डायरीज’ और ‘इट्स इन’ भी होस्ट किए हैं। वे बिग ‘बॉस सीजन 6’ में अभिनेता कुशाल के साथ दोस्ती को लेकर चर्चा में रहीं थीं।