मेजर लीग क्रिकेट 2023 (MLC 2023) में 17 जुलाई 2023 (बुधवार) को शाहरुख खान की सह-मालिकाना हक वाली टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एमआई न्यूयॉर्क (MINY) ने उसे 105 रन से हराया। टीम 50 रन पर आउट हो गई। 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। उनमुक्त चंद एकमात्र बल्लेबाज रहे , जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया। उन्होंने सबसे ज्याद 26 रन बनाए। टूर्नामेंट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम यह लगातार दूसरी हार थी तो एमआई न्यूयॉर्क ने पहली जीत दर्ज की।

एमआई न्यूयॉर्क ने 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी ने 2-2 विकेट झटके। जीत के लिए 156 रनों का पीछा करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम शुरुआत में ही बैकफुट पर चली गई। बाएं हाथ के स्पिनर नोस्टुश केनजिंगे ने पहले ही ओवर में मार्टिन गुप्टिल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। फिर कैगिसो रबाडा ने अपने पहले ही ओवर में भी दो विकेट ले लिए, जिससे केकेआर का स्कोर 2 रन पर 3 विकेट हो गया। रबाडा ने रिले रोसौव को 2 और नितीश कुमार को क्रमश: ओवर की दूसरी और पांचवीं गेंद पर आउट किया।

41 रन पर गंवा दिए 8 विकेट

सातवें ओवर में जसकरन मल्होत्रा को नोस्टुश केनजिंगे ने आउट किया। 10वें ओवर में उन्मुक्त चंद को कीरोन पोलार्ड ने पवेलियन भेजा। इसी ओवर में आंद्रे रसेल 2 रन बनाकर आउट हुए। 11वें ओवर में कॉर्न ड्राई को एहसान आदिल और सुनील नरेन को आउट करके लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का स्कोर 8 विकेट पर 41 रन कर दिया।

टिम डेविड रहे प्लेयर ऑफ द मैच

टिम डेविड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। निकोलस पूरन ने 37 गेंद पर 38 रन बनाए। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 15 रन बनाए। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम के लिए अली खान, कॉर्नी ड्राई और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं लॉकी फर्ग्युसन ने 1 विकेट लिया।