वूमेन प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की शुरुआत शुक्रवार से हो गई और इस सीजन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज एलिस कैप्सी ने अपनी टीम के लिए तूफानी पारी खेली। एलिस की इस तूफानी पारी के दम पर दिल्ली की टीम ने मुंबई के खिलाफ इस लीग के पहले ही मैच में 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए और हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया।

एलिस कैप्सी ने खेली तूफानी पारी

इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की। दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही जब टीम की धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा सिर्फ सिर्फ एक रन बनाकर शबनम इस्माइल की गेंद पर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान मैग लेनिंग ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 3 शानदार चौके की मदद से 31 रन बनाए और इसके बाद वह भी नेट साइवर-ब्रंट की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठीं।

दो विकेट 67 रन पर गिर जाने के बाद एलिस कैप्सी ने मोर्चा संभाला और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 40 गेंदों पर 74 रन की साझेदारी हुई। एलिस कैप्सी ने इस मैच में 53 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली। जेमिमा ने भी 24 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। इसके बाद मारिजन कैप ने भी 9 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। मुंबई की तरफ से सिल्वर-ब्रंट और एमिला केर ने 2-2 विकेट हासिल किए।