भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के अगले अध्यक्ष दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज मिथुन मन्हास बनने वाले हैं। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार दिल्ली में हुई एक बैठक में मन्हास को इस पद के लिए उम्मीदवार चुना गया। मन्हास दलीप ट्रॉफी के लिए उत्तर क्षेत्र के संयोजक थे। इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के सहयोगी स्टाफ भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (JKCA) के प्रशासक हैं।
मन्हास ने 18 साल के करियर में 157 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 9,714 रन बनाए हैं। पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी ने पदाधिकारियों के लिए 70 वर्ष की आयु सीमा के नियम के कारण बीसीसीआई के अध्यक्ष पद छोड़ दिया है। मन्हास का अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना एक आश्चर्य की बात थी।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत साकिया ही बने रहेंगे
हरभजन सिंह और रघुराम भट्ट जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी इस दौड़ में थे। बीसीसीआई के सचिव देवजीत साकिया ही बने रहेंगे, जबकि उपाध्यक्ष पद पर राजीव शुक्ला का ही काबिज रहेंगे। वरिष्ठ राजनेता शुक्ला ने उपाध्यक्ष के रूप में पांच साल पूरे कर लिए हैं। यह भी समझा जाता है कि कर्नाटक के पूर्व अनुभवी भट्ट कोषाध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे होंगे, जबकि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव पद मिलने की उम्मीद है।
अरुण धूमल का आईपीएल अध्यक्ष पद पर बने रहना तय
अरुण धूमल का आईपीएल अध्यक्ष पद पर बने रहना तय लग रहा है। हालांकि, बीसीसीआई वकीलों से सलाह ले रहा है कि क्या धूमल पद पर बने रह सकते हैं या उन्हें कुछ समय के लिए ब्रेक लेना होगा, क्योंकि आईपीएल अध्यक्ष बनने से पहले वे तीन साल तक कोषाध्यक्ष रहे थे।
जयदेव शाह के शीर्ष परिषद में शामिल होने की संभावना
बीसीसीआई शीर्ष परिषद और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के लिए नए चुनाव भी कराने वाला है। पूर्व पदाधिकारी निरंजन शाह के बेटे जयदेव शाह के शीर्ष परिषद में शामिल होने की संभावना है। जयदेव ने सौराष्ट्र के लिए 120 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। सभी राज्य संघों को भेजे गए परिपत्र के अनुसार, सदस्यों के लिए अपने प्रतिनिधियों को नामित करने के लिए आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर थी। उम्मीदवार 23 सितंबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं, जबकि चुनाव 28 सितंबर को होंगे।