भारतीय महिला क्रिकेटर वनिता वीआर ने सोमवार रात इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दिया है। 31 वर्षीय क्रिकेटर ने भारत के लिए 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। आखिरी मुकाबला वनिता ने नवंबर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैसले की जानकारी दी।

वनिता के इस फैसले के बाद उनके करियर में उनकी करीबी मित्र रहीं दिग्गज मिताली राज ने भी उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिखा। मिताली ने वनिता को महिला क्रिकेट की सबसे विस्फोटक बैटर बताया। वहीं उनकी साथी ओपनर रहीं वेदा कृष्णमूर्ति ने वनिता के पोस्ट पर कमेंट करते हुए 2005 में पहली बार साथ खेलने की याद को ताजा किया।

वनिता ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा कि,’19 साल पहले जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब मैं सिर्फ एक छोटी सी लड़की थी जो खेल को पसंद करती थी। उस दिन से आज के दिन तक क्रिकेट के लिए मेरा प्यार वैसा ही है। अब जो बदल रहा है वह बस दिशा है। मेरा दिल कहता है कि खेलती रहूं लेकिन मेरा शरीर मुझे रोकता है। इसलिए मैंने शरीर की सुनी।’

उन्होंने आगे लिखा कि,’अब समय आ गया है जब मैं अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दूं। मैं इसी के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्म्स से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करती हूं।’ वनिता ने अपने परिवार दोस्त और करीबी साथी क्रिकेटर्स मिताली राज व झूलन गोस्वामी का सभी तरह के सपोर्ट और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद अदा किया। उन्होंने यह भी बताया कि वह अब आगे नए टैलेंट को तैयार करेंगी।

मिताली ने किया खास पोस्ट

दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने वनिता वीआर के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि,’शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं। आप हमेशा सबसे विस्फोटक बैटर के तौर पर याद रखी जाएंगी। जब आपका दिन होता था आप अच्छे से अच्छे अटैक को भी साफ कर देती थीं। मुझे पता है जो भी आप करेंगी वह बेस्ट होगा जैसा आपने क्रिकेट में किया।’ इस तरह मिताली ने अपनी दोस्त वनिता वीआर के लिए विदाई संदेश लिखा।

वनिता के करियर पर एक नजर

वनिता वीआर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज थीं। उन्होंने भारत के लिए 6 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में 85 और टी20 में करीब 110 के स्ट्राइक रेट से 216 रन दर्ज हैं। उन्होंने ब्लू जर्सी में 23 जनवरी 2014 को भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। दो दिन बाद उन्हें टी20 टीम में भी जगह मिल गई थी। फिलहाल पिछले 5 साल के ज्यादा के वक्त से वह टीम से बाहर थीं।