भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की अगुआई में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि मिताली ने इन दोनों मुकाबलों में बल्ले से कमाल किया लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा पाई। दूसरे वनडे में भारत की हार के बाद अंग्रेज कमेंटेटर इसाबेल वेस्टबरी ने भारतीय कप्तान को बुरा-भला कहा।
पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान कीवी टीम ने भारतीय महिलाओं को 3 विकेट से हराकर 2-0 की बढ़त बनाई। भारत की इस हार के बाद कमेंटेटर इसाबेल वेस्टबरी ने ट्वीट किया और लिखा कि, भारतीय क्रिकेट के लिए मौजूदा समय में मिताली राज बुरी और अच्छी दोनों हैं। अंग्रेज कमेंटेटर के इस ट्वीट पर भारतीय क्रिकेटर वनिता वीआर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
वनिता ने इसाबेल को जवाब देते हुए लिखा कि, इसमें सिर्फ अच्छा ही है। भारतीय क्रिकेट की चिंता के बजाय आप इंग्लैंड की चिंता करें। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है। इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए एक वनडे खेलने वाली इसाबेल ने आर्टिकल शेयर किया जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के प्रदर्शन पर लिखा था और भारतीय क्रिकेटर को जवाब दिया।
इसाबेल ने लिखा कि, मैं इससे सहमत नहीं हूं। क्या सच में यह सही है? मेरा मानना है कि मिताली अच्छा खेल रही हैं लेकिन यह भारत को आगे बढ़ाने के लिए उचित नहीं है। मुझ लगता है कि मुझे अपने विचारों को रखने का पूरा अधिकार है और हां मैं इंग्लैंड की भी चिंता करती हूं। भारतीय क्रिकेटर वनिता फिर इस पर जवाब देती हैं और पूर्व अंग्रेज क्रिकेटर की बोली बंद कर देती हैं।
वनिता अपने आखिरी ट्वीट में लिखती हैं कि, मैंने आपका आर्टिकल भी देखा। वहां आप काफी शालीन थीं लेकिन यहां काफी अनुचित दिखीं। आपने किसी खिलाड़ी का नाम भी नहीं लिखा। तो इसलिए भारतीय क्रिकेट की ग्रोथ भारतीयों के हाथों में छोड़ दीजिए।
इसाबेल के इस पोस्ट पर बुधवार को भारतीय क्रिकेटर पूनम राउत ने भी कमेंट किया और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। पूनम ने लिखा कि, मैं वनिता से सहमत हूं। आलोचना करने की जगह तथ्यों को पढ़ें और समझें कि मिताली राज लगातार वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे कंसिस्टेंट परफॉर्मर हैं। आपके ट्वीट का कोई सेंस नहीं है और इससे किसी पर फर्क नहीं पड़ता। अपने समय को अन्य खिलाड़ियों पर फोकस करने के लिए बचा कर रखें।
मिताली राज मौजूदा समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं। उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट, 222 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं। उनके नाम कुल 10579 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। वह ऐसा करने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने 699 टेस्ट, 7516 वनड और 2364 टी20 रन बनाए हैं।