ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने मंगलवार (2 सितंबर) को टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 2024 में खेला था। भारत के खिलाफ इस मैच में हारकर ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। इस मैच में स्टार्क काफी महंगे साबित हुए थे और उनका टी20 इंटरनेशनल करियर भी खत्म हो गया।

रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क को आड़े हाथों लिया था। भारत की पारी में तीसरे ओवर में स्टार्क ने 29 रन लुटाए। रोहित शर्मा ने 4 छक्के और एक चौका लगाया। यह स्टार्क के टी20 करियर का सबसे महंगा ओवर था। स्टार्क ने इस मैच में 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए। यह उनके टी20 करियर का चौथा सबसे महंगा ओवर था।

भविष्य की योजनाओं में नहीं थे स्टार्क

रोहित शर्मा ने इस मैच में 41 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 224.39 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए। स्टार्क ने उन्हें आउट किया, लेकिन भारतीय टीम ने 205 रन बनाए और 24 रन से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद स्टार्क फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 नहीं खेले। शायद वह भविष्य की योजनाओं में नहीं थे।

स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल को कहा अलविदा, अब टेस्ट और वनडे पर करेंगे फोकस, आईपीएल भी खेलेंगे

टी20 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने ऐसे समय पर संन्यास लिया जब न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान किया। छह महीने बाद ही भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना है। इस बीच संन्यास ले लेना इस बात का संकेत है कि टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट उनसे आगे बढ़ चुका है। मिचेल स्टार्क ने 65 मैच की 65 पारियों में 23.81 के औसत और 7.74 की इकॉनमी से 79 विकेट लिए। 20 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।