वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब ओपनर ट्रेविस हेड का चोटिल होना है। भारत दौरे से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में हाथ तुड़वा बैठे हेड के टूर्नामेंट में खेलने पर संशय है। ऐसे में डेविड वॉर्नर का जोड़ीदार के तौर पर मिचेल मार्श विकल्प हो सकते हैं। भारत के खिलाफ आखिरी वनडे में उन्होंने 96 रन की पारी खेलकर यह बताया। मार्श पहले वनडे में भी ओपनिंग करने आए थे, लेकिन बहुत जल्द पवेलियन लौट गए थे।

मोहाली के बाद इंदौर में मिचेल मार्श को आराम दिया गया था। राजकोट में उन्हें मौका मिला और उन्होंने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के साथ बेहतरीन साझेदारी की। वॉर्नर और मार्श के बीच पहले विकेट लिए 78 रन की साझेदारी हुई। स्मिथ के साथ मार्श ने 137 रन की साझेदारी। इसके बदौलत 2-0 से सीरीज हार चुकी कंगारू टीम ने राजकोट में बड़े स्कोर की नींव रखी। ऐसा नहीं है कि मार्श के पास ओपनिंग का अनुभव नहीं है।

मिचेल मार्श के ओपनिंग में शानदार रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर आई थी। इस दौरान 3 मैचों की वनडे सीरीज में मिचेल मार्श ने ओपनिंग की थी। वह नंबर 1 पोजिशन पर 2 पारियों में 75 रन बना चुके हैं। नंबर 2 पर 4 पारियों में उन्होंने 96.66 के औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए। बतौर ओपनर उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं। ये सभी रन साल 2023 में बने हैं। वह भी भारत के खिलाफ।

ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप का खतरा

मोहाली और इंदौर वनडे हारकर ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप का खतरा है। राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेटर 352 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 56, मिचेल मार्श ने 96, स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 वकेट लिए। कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट लिए।