आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने उन अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा जा रहा है कि वह आईपीएल के एक सीजन के लिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं। सोमवार को यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में एबी डिविलियर्स ने स्पष्ट कर दिया कि वह एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में वापसी नहीं करने जा रहे। बता दें कि एबी डिविलियर्स आईपीएल में आरसीबी के लिए 10 साल क्रिकेट खेले हैं। 2021 के सीजन के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था।
वापस आने की कोई संभावना नहीं- एबी
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए लेटेस्ट वीडियो में कहा है कि संन्यास से वापस आने की कोई संभावना नहीं है। एबी ने कहा, “मैंने संन्यास से वापस आने के बारे में पहले सोचा था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सता। मैंने अपना फैसला ले लिया है मैंने जैसे अपने पूरे करियर में किया है। मैं अपने फैंस और अपनी टीम के प्रति हमेशा वफादार रहा हूं।
क्यों लिया था संन्यास?
मिस्टर 360 ने आगे कहा कि जब मैं कोई निर्णय लेता हूं तो बहुत सोच-समझकर लेता हूं। एबी ने कहा कि मुझे बहुत छोटी सी उम्र में यह कहा गया था कि जब भी कोई निर्णय लें तो उसमें स्पष्टता रखें और उसपर कायम रहें। मैंने इस पर बहुत सोच-विचार किया और इसी वजह से मैंने संन्यास वापस लेने के फैसले को बदल दिया। एबी डिविलियर्स ने इस दौरान बताया कि पिछले कुछ सीजन में मुझे मैदान पर एनर्जी में कमी महसूस होने लगी थी, इसलिए मैंने संन्यास लिया था।
आरसीबी के दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी हैं एबी
एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि आईपीएल से रिटायर होने का फैसला इसलिए लिया था कि मैं साल में केवल 2-3 महीने ही खेल पा रहा था और अब पहले की तरह खेल भी नहीं पा रहा था। डिविलियर्स ने कहा कि वापस आने का कोई चांस नहीं है। आपको बता दें कि एबी डिविलियर्स आईपीएल इतिहास में आरसीबी के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाना वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 145 पारियों में 158.33 की स्ट्राइक रेट से 4522 रन बनाए हैं।