दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह ने रियो ओलंपिक एम्‍बेसेडर मामले में सलमान खान के बचाव में आए उनके पिता सलीम खान के बयान पर पलटवार किया। मिल्खा ने कहा कि उन पर फिल्म बनाकर फिल्म जगत ने उन पर कोई उपकार नहीं किया है। सलीम खान ने सोमवार को भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) द्वारा सलमान खान को इस वर्ष रियो ओलम्पिक में भारत का सद्भावना दूत बनाए जाने के फैसले के खिलाफ हो रही आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने बेटे का बचाव करने की कोशिश की थी।

ओलम्पिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, मिल्खा सिंह सहित खेल जगत के कई दिग्गजों ने आईओए के इस फैसले की आलोचना की है। अपने बेटे सलमान के पक्ष में सलीम ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा था, ‘मिल्खा जी, यह बॉलीवुड नहीं बल्कि भारतीय फिल्म जगत है, जो विश्व भर में व्यापक रूप से विख्यात है। यह वही फिल्म जगत है, जिसने आपकी धूमिल हो रही छवि को फिर से लोगों के सामने उजागर किया।’ सलीम खान, मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ का जिक्र कर रहे थे।

Read AlsoAmbassador विवाद: सलीम खान का मिल्‍खा सिंह‍ पर हमला, बोले- बॉलीवुड ने ही आपको गुमनामी से बचाया

सलीम के इस बयान की प्रतिक्रिया में मिल्खा ने अपने दो दिन पुराने बयान को फिर से दोहराया। मिल्खा ने एक न्‍यूज चैनल से कहा, ‘उन्हें (सलीम) अपने विचार पर कायम रहने दें। मेरे पास इस संबंध में कहने के लिए कुछ नहीं है। मैंने इस बारे में अपने विचार साझा कर दिए हैं। ओलम्पिक जगत के सभी सदस्य हमारे एम्बेसडर हैं। आईओए को सोचना चाहिए कि एम्बेसडर की क्या जरूरत है? जो भी टीम ओलम्पिक में हिस्सा लेने जा रही है, उसके सभी सदस्य एम्बेसडर हैं। भारत के 120 करोड़ की आबादी में से ये खिलाड़ी हमारे एम्बेसडर हैं, तो हमें किसी और एम्बेसडर की क्या जरूरत?’

मिल्खा ने कहा, ‘किसी और को इस पद पर नियुक्त करने का कोई तुक नहीं है। अगर किसी एम्बेसडर की जरूरत है, तो हमारे पास सचिन तेंदुलकर, पीटी ऊषा, अजीतपाल सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जैसी खेल हस्तियां हैं। यह अच्छी बात है कि उन्होंने मेरे जीवन पर फिल्म बनाई, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा करके फिल्म जगत ने मुझ पर कोई अहसान किया है। मैंने अपनी कहानी एक रुपये में दी थी और यह कोई छोटी चीज नहीं है। अगर उनका (फिल्म जगत के लोगों का) कोई कार्यक्रम हो, तो क्या वो किसी खिलाड़ी को अध्यक्ष या एम्बेसडर बनाएंगे?’

Read Also: सलमान बने रियो ओलंपिक एंबेसेडर, रेसलर योगेश्‍वर दत्‍त हुए नाराज, बोले- क्‍यों पागल बना रहे हो

इस बीच, भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरन खेर और फिल्मकार सूरज बड़जात्या जैसी हस्तियों ने सलमान का समर्थन किया है। वहीं कैटरीना कैफ ने कहा कि सलमान खान के साथ विवाद की घटनाएं कोई नई बात है क्या?