केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव से अपनी गलती मानी। इसका खुलासा सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान किया। दरअसल, दूसरे वनडे के दौरान सूर्यकुमार यादव के साथ तालमेल में कमी के चलते केएल राहुल रन आउट हो गए थे।

राहुल अपने आउट होने के तरीके से खुश नहीं थे। पवेलियन लौटने से पहले उनके हावभाव को देखकर लगा कि सूर्यकुमार यादव से नाखुश हैं। तब सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया में यह जाहिर किया था कि मेरी कहां गलती है।

हालांकि, ड्रेसिंग रूम पहुंचने के बाद केएल राहुल को अपनी गलती का अहसास हुआ। इसके बाद मैच में ब्रेक के दौरान जब इशान किशन मैदान पर आए तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बताया कि केएल राहुल ने आपको सॉरी बोला है। केएल राहुल ने कहा है कि उनकी ही गलती थी।

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के एंकर ने सूर्यकुमार यादव से इस संबंध में (रन आउट को लेकर) सवाल किया। तब सूर्यकुमार ने कहा, ‘राहुल भाई ने बाहर जाने के बाद इशान के हाथों संदेश भेजा कि गलती उनकी ही थी। उन्हें कहीं से ना सुनाई दिया था। राहुल भाई के संदेश के बाद ही मैं थोड़ा रिलैक्स हो पाया।’

बता दें, जब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतरे थे तब भारत का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट पर 43 रन था। इसके बाद सूर्यकुमार और राहुल ने धीरे-धीरे और लगातार भारत को मैच में पैर जमाने में मदद की। जब दोनों साझेदारी को और मजबूत करते दिख रहे थे, तभी 49 रन के निजी स्कोर पर राहुल रन आउट हो गए।

राहुल ने कवर के जरिए गेंद को डीप की ओर खेला। दोनों ने पहला रन अच्छे से लिया, लेकिन दूसरे के लिए लौटते समय राहुल पिच के बीच में एक सेकंड के लिए रुक गए, उधर अकील हुसैन ने शाई होप के हाथों में थ्रो किया।

नतीजा यह हुआ कि राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा। राहुल के पवेलियन लौटने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को देखा। जाहिर तौर पर राहुल अपने आउट होने के तरीके से खुश नहीं थे। सूर्यकुमार यादव ने 64 रनों की पारी खेली।

मैच को लेकर सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। रणनीति यह थी कि मैं अंत तक बैटिंग करूं। अपने पसंदीदा शॉट पर मैं आउट हो गया, लेकिन अगले मैच में बेहतर करने का प्रयास करुंगा। स्थिति ऐसी थी कि अगर मैं अंत तक बल्लेबाजी करता तो मेरा शतक पूरा हो जाता।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लग रहा था कि ओस के आने से गेंदबाजी मुश्किल होगी इसलिए मैंने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया। रोहित भाई ने बोला था कि हम जितनी बार मुश्किल स्थिति में बल्लेबाजी करेंगे, उससे हमें सीखने को मिलेगा।’

केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए की गई 134 रन की साझेदारी पर सूर्यकुमार ने कहा, ‘हमने 10-10 रन का लक्ष्य रखा था। फिर धीरे-धीरे वह साझेदारी आगे बढ़ती चली गई। हम भविष्य में ऐसी मुश्किल स्थितियों में वापसी कर सकेंगे।’

सूर्यकुमार यादव ने वडने इंटरनेशनल में अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने 83 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके लगाए। सूर्यकुमार 39वें ओवर में अपने पसंदीदा स्वीप शॉट पर अल्जारी जोसेफ को आसान कैच देकर आउट हो गए।