Former Australia captain Michael Clarke: पाकिस्तान और भारत के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए फैंस अभी से काफी उत्साहित है। इन दोनों देशों के बीच एक रोमांचक जंग होने की उम्मीद की जा रही है। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत को तरस रही पाकिस्तान की कोशिश इस बार हार के सिलसिले को तोड़ने की होगी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इजमाम उल हक ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जीत का बड़ा दावेदार बताया है। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में अक्सर तुलना की जाती रही है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद की तुलना कई बार की जा चुकी है। वर्ल्ड कप के पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ने वाले बाबर आजम को ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने पाकिस्तान का विराट कोहली बताया है। आजम ने मैच में 108 गेंदो में 112 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल थे।
बाबर की पारी को देख कमेंट्री कर रहे क्लार्क ने कहा, ‘बाबर आजम के पास क्लास है, इसमें कोई शक नहीं। पाकिस्तान को अगर इस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल या फाइनल तक का सफर तय करना है तो बाबर आजम को लगातार बेहतर खेलना होगा। बाबर आजम मौजूदा समय में पाकिस्तान के विराट कोहली हैं और उन्हें वर्ल्ड कप में टीम के लिए कई यादगार पारी खेलनी होगी।’ बता दें कि बाबर आजम सिर्फ 64 वनडे खेले हैं और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया।
टी-20 सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बाबार आजम के नाम दर्ज है। बाबर ने 26 पारियों के दौरान अपने हजार रन पूरे कर लिए थे। वहीं वनडे में 21 पारियों में हजार रन बनाकर उन्होंने केविन पीटरसन और वीवी रिचर्डसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी की। पिछले दो सालों की बात करें तो बाबर आजम 80 के स्ट्राइक रेट के साथ लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि, बाबर को भरोसा है कि वह स्थिति के अनुसार अपनी बल्लेबाजी में बदलाव कर सकते हैं।