डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए कौन टेस्ट में ओपनिंग करेगा इस पर खूब बहस छिड़ी हुई है और हर कोई अपनी राय इस पर दे रहा है। अब कंगारू टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी इस मामले पर अपनी बात सबके सामने रखी और इसके लिए उन्होंने स्टीव स्मिथ को सपोर्ट किया। उनका मानना है कि अगर स्टीव स्मिथ को यह जिम्मेदारी दी गई तो वह 12 महीनों में बेस्ट ओपनर बल्लेबाज बन जाएंगे।
ग्रीन को नंबर 4 या 6 पर भेज सकते हैं
स्टीव स्मिथ ने कुछ दिन पहले यह इच्छा भी जताई थी कि वह टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं और मार्नस लाबुशेन ने उनका समर्थन भी किया था। अब स्मिथ की इस बात को आगे बढ़ाते हुए पूर्व कप्तान क्लार्क ने कहा कि अगर स्मिथ ऐसा करना चाहते है तो मुझे लगता है कि वे (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) उसे ऐसा करने की अनुमति देंगे। मैंने पैट कमिंस की बात सुनी है और यह एक साधारण अदला-बदली होगी। मुझे लगता है कि कैमरन ग्रीन टेस्ट में डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग करने वाले हैं, लेकिन अगर स्मिथ ऐसा करना चाहते हैं तो आप ग्रीन को 4 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं। उन्होंने यह बातें ईएसपीएन के अराउंड द विकेट पॉडकास्ट पर कही।
स्मिथ तोड़ सकते हैं लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड
स्मिथ के पूर्व साथी खिलाड़ी क्लार्क ने दावा किया कि अगर वह ओपनिंग करते हैं तो वह इस प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले महान ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। क्लार्क ने कहा कि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और इस नंबर पर खेलना उनके लिए चुनौती हो सकती है जिसकी उन्हें तलाश है। अगर वह ओपनिंग करते हैं तो वह 12 महीनों के अंदर बेस्ट ओपनर बन जाएंगे और अगर वह ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दें तो आश्चर्य की बात नहीं होगी क्योंकि उनके पास बल्लेबाजी के लिए ज्यादा वक्त होगा।