मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर काफी सवाल किए जा रहे थे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वो धीरे-धीरे में रिदम में लौट रहे हैं। पांड्या की गेंदबाजी में लय हासिल करना भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी फायदेमंद होगा।

आईपीएल 2024 के 55वें मैच में हार्दिक पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। पांड्या ने इस टीम के खिलाफ 3 विकेट लेकर अपने भाई क्रुणाल पांड्या का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में मुंबई के लिए अपने 50 विकेट भी पूरे किए।

हार्दिक पांड्या ने की सीजन की बेस्ट गेंदबाजी

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। इस सीजन में ये हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी में अब तक का बेस्ट रिकॉर्ड रहा। हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में अब तक खेले 12 मैचों में कुल 11 विकेट लिए थे। पांड्या शुरुआत में अपनी गेंदबाजी पर पूरी तरह से फोकस नहीं कर रहे थे, लेकिन जब उनकी गेंदबाजी पर सवाल उठे उसके बाद से उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू किया और इसमें अब सुधार भी दिख रहा है। पांड्या का रिदम में लौटना ना सिर्फ मुंबई बल्कि भारत के लिए भी अच्छा होगा।

हार्दिक पांड्या ने तोड़ा भाई का रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में नितिश रेड्डी, मार्को यानसेन और शाहजाद अहमद को आउट किया और इन तीन विकेट की मदद से उन्होंने मुंबई के लिए आईपीएल में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके अलावा इन विकेटों की मदद से हार्दिक पांड्या मुंबई की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए और अपने भाई क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उनसे आगे निकल गए। क्रुणाल ने मुंबई के लिए आईपीएल में 51 विकेट लिए थे, लेकिन हार्दिक के विकेटों की संख्या अब 52 हो गई।

आईपीएल में एमआई के लिए सर्वाधिक विकेट

170 – लसिथ मलिंगा
163 -जसप्रीत बुमराह
127 – हरभजन सिंह
71 – मिशेल मैक्लेनाघन
69 – कीरोन पोलार्ड
52 – हार्दिक पंड्या<br>51- क्रुणाल पंड्या

हार्दिक ने तोड़ा जहीर का रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया। बतौर कप्तान हार्दिक के आईपीएल में कुल 22 विकेट हो गए जबकि जहीर खान के 20 विकेट थे। बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम पर दर्ज है।

आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट

57 – शेन वॉर्न
30 – अनिल कुंबले
25- रविचंद्रन अश्विन
22 – हार्दिक पंड्या
20- जहीर खान
18- युवराज सिंह