MI vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 14वें लीग मैच में टॉस के दौरान संजय मांजरेकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए फील्डिंग करते हुए नजर आए। इस मैच में जब दोनों टीमों के कप्तान संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या टॉस के लिए मैदान पर आए तब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी और मैच में एंकरिंग कर रहे संजय मांजरेकर ने जिस तरह का गेश्चर दिखाया वह तारीफ के काबिल था। टॉस से ठीक पहले मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या का परिच करवाया और फिर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से हार्दिक पांड्या के खिलाफ गलत बर्ताव नहीं करने की अपील कर डाली।
मांजरेकर ने हार्दिक के साथ बुरा बर्ताव नहीं करने की अपील की
इस मैच में संजय मांजरेकर ने टॉस के समय कहा कि टाटा आईपीएल के मैच नंबर 14 के टॉस के लिए सबकुछ सेट है। मेरे साथ दोनों टीमों के कप्तान हैं जिसमें हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। इनके लिए ताली बजाइए और बीहेव, यानी संजय मांजरेकर का साफ तौर पर कहना था कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस खिलाड़ी के साथ अच्छा बर्ताव करें। संजय मांजरेकर की बात सुनकर हार्दिक पांड्या भी वहां पर खड़े होकर मुस्कुराते हुए नजर आए।
इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस मुकाबले में जहां मुंबई की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी तो वहीं राजस्थान की टीम में एक बदलाव किया और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की वजह प्लेइंग इलेवन में नांद्रे बर्गर को शामिल किया गया।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।