Mumbai Indians women vs Royal Challengers Bangalore women: वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मुकाबला मुंबई के बेब्रौर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने 18.4 ओवर में 155 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य दिया।
जीत के लिए मिले 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 14.2 ओवर में एक विकेट पर 159 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। मुंबई की बल्लेबाज हेली मैथ्यूज और ब्रंट की तूफानी पारी के सामने आरसीबी की गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आईं। हेली ने नाबाद 77 रन की जबकि ब्रंट ने नाबाद 55 रन की पारी खेली और दोनों के बीच 114 रन की शतकीय साझेदारी हुई। ये मुंबई की जहां लगातार दूसरी जीत रही तो वहीं आरसीबी की लगातार दूसरी हार रही।
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मुंबई की बेब्रोर्न स्टेडियम की पिच पर खूब रन बनने के आसार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर बल्लेबाजी के मुफीद पिच है जहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में दोनों टीमों की तरफ से जमकर रन बनेंगे और मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, दिशा कासत, रिचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शट्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका सिंह।
मुंबई के खिलाफ मैच के लिए आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है तो वहीं मुंबई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया है।
वुमेंस प्रीमियर लीग के चौथे मैच में मुंबई और आरसीबी आमने-सामने हैं। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मुंबई की टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर गजब की फॉर्म में हैं और उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले ही मैच में सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक ठोककर इस लीग में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने का कमाल किया था। मुंबई की टीम को पहले मैच में जीत मिली थी तो वहीं आरसीबी को पहली जीत की तलाश है। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना हैं जो भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान भी हैं और इस मैच में वो कप्तान हरमनप्रीत कौर को चुनौती देती ही नजर आएंगी। मुंबई की टीम ने एक मैच खेला है और वो मैच इस टीम ने जीता था जबकि आरसीबी को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
