इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पंड्या के लिए अच्छी बात यह है कि इस मुकाबले के साथ मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी करने वाले हैं। बुमराह ने शनिवार रात को मुंबई इंडियंस के शिविर में शामिल होने के बाद रविवार को नेट्स पर अभ्यास किया।
Indian Premier League, 2025
Mumbai Indians
209/9 (20.0)
Royal Challengers Bengaluru
221/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 20 )
Royal Challengers Bengaluru beat Mumbai Indians by 12 runs
वानखेड़े स्टेडियम की पिच
लाल मिट्टी से बनी 22 गज की इस पट्टी पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान काम दिखता है। इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरू में थोड़ा मदद मिल सकती है उसके बाद रन बनाना काफी आसान हो जाएगा। अभी तक इस सीजन वानखेड़े की पिच पर सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का कमाल देखने को मिला था।
वानखेड़े स्टेडियम पर आसानी से नहीं बनता 200+ का स्कोर
वानखेड़े स्टेडियम की बाउंड्री छोटी हैं। इन सबके बावजूद वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के दौरान केवल चार ही बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। पिछले आठ मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने चार में जीत हासिल की है। वहीं चार में हार मिली। हालांकि यहां ओस की भूमिका को देखते हुए कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हैं।
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 33 मैच खेल गए हैं। इस दौरान मुंबई की टीम ने 19 बार जीत हासिल की है जबकि 14 मैच में आरसीबी को जीत मिली। इस हिसाब से हेड टू हेड आंकड़े में मुंबई की टीम बेंगलुरु पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रही है। दूसरी तरफ वानखे़ड़े के मैदान पर दोनों टीमो के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 9 बार मुंबई तो 3 बार बेंगलुरु को जीत मिली है।
मुंबई के मौसम का हाल
मुंबई में फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। साल अप्रैल को मुंबई में बारिस की संभावना नहीं है। दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक होने वाला है। मुकाबला शुरू होने के दौरान इसमें कमी देखने को मिलेगी, जिससे प्लेयर्स को तेज गर्मी और उमस से राहत जरूर मिलेगी। शाम को यहां पर ओस पड़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है।