MI vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 के 25वें लीग मैच में आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन जरूर बनाए, लेकिन मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखने योग्य रही। इस मैच में बुमराह ने जहां अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए तो वहीं आरसीबी की तरफ से कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने 61 रन, रजत पाटीदार ने 50 रन तो वहीं दिनेश कार्तिक ने आखिरी समय पर बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली।

बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से फिर से साबित कर दिया कि वो क्यों दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं साथ ही इस मैच में फाइफर लेकर उन्होंने कमाल कर दिया और आशीष नेहरा का 8 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा। इस मैच में मुंबई को 7 विकेट से जीत मिली और बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिली।

बुमराह ने तोड़ आशीष नेहरा का रिकॉर्ड

बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए और विराट कोहली, फॉफ डुप्लेसिस, महिपाल लोमरोर, सौवर चौहान और विजयकुमार को आउट किया। आईपीएल में ये पहला मौका था जब किसी गेंदबाज ने आरसीबी के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया और ये इस टीम के खिलाफ अब तक की सबसे बेस्ट गेंदबाजी भी रही। आरसीबी के खिलाफ इससे पहले आईपीएल में बेस्ट गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड आशीष नेहरा के नाम था जिन्होंने साल 2015 में सीएसके की तरफ से इस टीम के खिलाफ 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे, लेकिन अब नेहरा का रिकॉर्ड टूट गया।

बुमराह ने की भुवी, जयदेव और फॉकनर की बराबरी

बुमराह ने आईपीएल में दूसरी बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया और वो इस लीग में ऐसा करने वाले चौथे बॉलर बने। इस लीग में बुमराह से पहले दो बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और जेम्स फॉकनर कर चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले बॉलर

2 -जसप्रीत बुमराह
2 – भुवनेश्वर कुमार
2 – जयदेव उनादकट
2 – जेम्स फॉकनर

बुमराह ने तोड़ा संदीप शर्मा का रिकॉर्ड

बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट लिए और वो अब इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए। बुमराह के नाम पर आरसीबी के खिलाफ कुल 29 विकेट हो गए और वो संदीप शर्मा और रवींद्र जडेजा से आगे निकल गए। संदीप शर्मा और जडेजा ने इस टीम के खिलाफ कुल 26 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

29- जसप्रीत बुमराह
26 – संदीप शर्मा
26 – रवींद्र जडेजा
24 – सुनील नरेन