MI vs RCB IPL 2024: ग्लेन मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2024 का सीजन काफी खराब बीत रहा है। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में वो डक पर आउट हुए और इस सीजन में अब तक खेले 6 मैचों में वो तीसरी बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए। इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि वो किस कदर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मुंबई के खिलाफ मैच में मैक्सवेल ने 4 गेंदों का सामना किया और फिर श्रेयस गोपाल की गेंद पर पगबाधा आउट हो कर पवेलियन लौट गए। इस मैच में शून्य पर आउट होने के बाद मैक्सवेल आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी भी बन गए। मैक्लवेल ने अब तक खेल 6 मैचों में 0,3,28,0,1,0 रन की पारी खेली है।

मैक्सवेल ने की दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा की बराबरी

मुंबई के खिलाफ जीरो पर आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए। आईपीएल में ये 17वां मौका था जब मैक्सवेल ने अपना विकेट शून्य पर गंवा दिया। मैक्सवेल से पहले इस लीग में दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा भी इतनी ही बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। अब रोहित शर्मा, मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक इस लीग में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर राशिद खान, पीयूष चावला, सुनील नरेन और मंदीप सिंह हैं जो इस लीग में अब तक 15-15 बार आउट हो चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट

17 – दिनेश कार्तिक/रोहित शर्मा/ग्लेन मैक्सवेल
15 – राशिद खान/पीयूष चावला/सुनील नरेन /मनदीप सिंह
14 – मनीष पांडे/अंबाती रायडू

रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक और डुप्लेसिस ने लगाए अर्धशतक

इस मैच में विराट कोहली भी सिर्फ 3 रन के स्कोर पर आउट हो गए तो वहीं रजत पाटीदार ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए 26 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रन की अच्छी पारी खेली तो वहीं टीम के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने भी 40 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 61 रन की शानदार पारी खेली। विल जैक ने इस मैच के जरिए आईपीएल में डेब्यू किया और वो भी सिर्फ 8 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया और उन्होंने इस मैच में 23 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली। आरसीबी ने इस मैच में मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए।