MI vs LSG Digvesh Rathi: मुंबई के बल्लेबाजों ने अब दिग्वेश सिंह राठी का ‘चालान’ काटा है। मुंबई और लखनऊ के बीच हो रहे आईपीएल के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए। वहीं, इस मैच में दिग्वेश राठी सबसे महंगे साबित हुए। अपने चार ओवर के स्पेल में राठी ने कुल 48 रन दिए। हालांकि, उन्हें सिर्फ एक ही सफलता मिल पाई।
महंगे साबित हुए दिग्वेश राठी
राठी दो बार एक ओवर में 19 से अधिक रन दिए हैं। हालांकि, यह पहली बार है, जब राठी इतने महंगे साबित हुए हैं। इसे पिछले नौ मैचों में किए गए 36 ओवरों में उन्होंने इससे काफी कम रन दिए हैं।