इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से 27 अप्रैल, रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहले 4 अप्रैल को भिड़ चुकी हैं, जहां लखनऊ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर 204 रनों के लक्ष्य को हासिल कर मुंबई को मात दी थी। उस मैच में हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन लखनऊ की आक्रामक बल्लेबाजी ने बाजी मार ली थी। अब मुंबई अपनी घरेलू धरती पर इस हार का बदला लेने और जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से उतरेगी।
MI vs LSG Head to Head Records
27 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 बार जीत हासिल कर मुंबई इंडियंस पर दबदबा बनाया है। मुंबई को केवल एक बार जीत मिल सकी है। इस सीजन में भी लखनऊ ने 4 अप्रैल को हुए पहले मुकाबले में मुंबई को हराया था। अब अपने घरेलू मैदान पर मुंबई के पास इस हेड-टु-हेड रिकॉर्ड को बेहतर करने और लखनऊ के खिलाफ इस सीजन पहली जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका होगा।
IPL 2025, MI vs LSG, Wankhede Stadium Pitch Report
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए रनों का खजाना रही है, लेकिन हाल के समय में इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी टर्न मिल रहा है। 27 अप्रैल को होने वाला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का यह मुकाबला दिन में खेला जाएगा, जिससे स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है। इस मैदान पर पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 176/5 का स्कोर बनाया था, जिसे मुंबई ने मात्र 15.1 ओवर में हासिल कर लिया था। ऐसे में इस पिच पर बल्लेबाजों और स्पिनरों के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद है।
IPL 2025, MI vs LSG, Mumbai Weather Forecast
27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान मौसम काफी धूप वाला और उमस भरा रहेगा। तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा, जबकि उमस 65 प्रतिशत रहेगी। ऐसे में दिन के इस मैच में दोनों टीमों के लिए क्रिकेट की चुनौती के साथ-साथ मौसम की गर्मी और उमस से भी जूझना होगा, जो खिलाड़ियों की सहनशक्ति और रणनीति की कड़ी परीक्षा लेगा।