आईपीएल 2024 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम के पूर्व कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। हालांकि रोहित शर्मा का नाम सब्सीट्यूट प्लेयर की लिस्ट में जरूर है। इस मैच में मुंबई की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया तो वहीं केकेआर की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी।

मुंबई ने किया एक बदलाव

इस मैच में टॉस जीतने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि ये मैच ऐसी पिच पर खेली जा रही है जिस पर अब तक कोई मुकाबला नहीं खेला गया और ऐसी स्थिति में पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है। वहीं उन्होंने रोहित शर्मा का कोई जिक्र नहीं किया जबकि उन्होंने बताया कि प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद नबी की जगह नमनधीर को शामिल किया गया है।

रोहित कर सकते हैं बल्लेबाजी

इस मैच में हो सकता है कि रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए उतरें। रोहित शर्मा ने इस सीजन में अब तक लगातार 10 मैच खेले हैं ऐसी स्थिति में शायद टीम मैनेजमेंट ने उनके फील्डिंग नहीं करवाने का फैसला किया होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 नजदीक है और इस स्थिति में रोहित को कुछ आराम मिल जाएगा, लेकिन वो शायद ओपनिंग करने के लिए इशान किशन के साथ दूसरी पारी में आ सकते हैं।

मुंबई की प्लेइंग इलेवन

इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा।

सब्सीट्यूट प्लेयर – रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड।

केकेआर की प्लेइंग इलेवन

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

सब्सीट्यूट प्लेयर – अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया।