MI vs GT IPL 2024: आईपीएल 2024 के 5वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। इस मैच में जहां गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली तो वहीं मुंबई की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने की।

बुमराह ने इस मैच में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने में भी सफलता हासिल की और 3 विकेट लिए। इन 3 विकेट से दम पर उन्होंने मुंबई के पूर्व गेंदबाज वह मौजूदा गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा के द्वारा आईपीएल में बनाया गया बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया तो वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में प्रभावशाली नहीं रहे औरअपने स्पैल में जमकर रन लुटाए और 3 ओवर में ही 30 रन दे डाले जबकि उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।

बुमराह ने तोड़ लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड

बुमराह ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम के खिलाफ अपने स्पैल के 4 ओवर में 3.50 की इकॉनामी रेट के साथ 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। बुमराह ने रिद्धिमान साहा को 19 रन पर, साई सुदर्शन को 45 के स्कोर पर जबकि डेविड मिलर को 12 के स्कोर पर आउट करने पवेलियन की राह दिखाई और टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

बुमराह ने इस मैच में 3 विकेट हासिल करके मलिंगा को पीछे छोड़ दिया। आईपीएल में यह 20वां मौका था जब बुमराह ने किसी एक मैच में 3 विकेट लेने का कमाल किया और उन्होंने मलिंगा के साथ-साथ युजवेंद्र चहल को भी पीछे छोड़ दिया। मलिंगा और चहल ने आईपीएल के एक मैच में 3 विकेट लेने का कमाल 19-19 बार किया है। अब बुमराह आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा बार 3 विकेट लेने का मामले में पहले स्थान पर आ गए।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज

20 – जसप्रीत बुमराह<br>19 – लसिथ मलिंगा
19 – युजवेंद्र चहल
17 – अमित मिश्रा
16 – ड्वेन ब्रावो
16 – उमेश यादव
16 – राशिद खान

बुमराह ने पूरे किए 150 विकेट

बुमराह ने इस मैच में 3 विकेट लेकर मुंबई के लिए अपने विकेट के आंकड़े को 150 के पार पहुंचा दिया और ऐसा करने वाले इस टीम के दूसरे गेंदबाज बने। मुंबई के लिए इससे पहले मलिंगा ने 150 विकेट का आंकड़ा पार किया था और कुल 195 विकेट लिए थे।

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट

195 – लसिथ मलिंगा
151- जसप्रीत बुमराह
147 – हरभजन सिंह
79 – कीरोन पोलार्ड
71 – मिचेल मैक्लेघन
51- क्रुणाल पंड्या