MI vs DC IPL 2024: हार्दिक पांड्या के साथ इस वक्त कुछ भी अच्छा घटित नहीं हो रहा है। एक तो उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब हो रहा है और ये टीम अपने पहले तीन मैच गंवा चुकी है और अंक तालिका में इस वक्त जीरो अंक के साथ दसवें नंबर पर है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें हर जगह फैंस के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

हार्दिक को जब से मुंबई टीम की कप्तान रोहित शर्मा की जगह बनाया गया है ऐसा लगता है जैसे कि वो विलेन बन गए हैं और क्रिकेट फैंस उन्हें जमकर हूट कर रहे हैं। वो किसी भी स्टेडियम में जाएं हालात बदल नहीं रहे और उन्हें फैंस से गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। अब मुंबई को इस सीजन का अपना चौथा लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है और ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। इस मैच से पहले दिल्ली टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने क्रिकेट फैंस से उन्हें हूट नहीं करने की भावुक अपील की।

गांगुली ने कहा हार्दिक को कप्तान बनाने का फैसला फ्रेंचाइजी का

सौरव गांगुली ने दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि क्रिकेट फैंस को हार्दिक पांड्या को हूट नहीं करना चाहिए और ये सही नहीं है। रोहित शर्मा का एक अलग क्लास है और उनका प्रदर्शन अलग लेवल पर रहा है। ये हार्दिक पांड्या की गलती नहीं है कि वो मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं। उन्हें मुंबई फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा की जगह टीम का कप्तान बनाया है। गांगुली से पहले संजय मांजरेकर ने भी राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में टॉस के दौरान फैंस से अपील करते हुए कहा था कि वो हार्दिक के खिलाफ कुछ भी ना कहें। वहीं रोहित शर्मा ने भी फैंस से अपील की थी कि वो हार्दिक के साथ अच्छा व्यवहार करें।

मुंबई की हालत को अब तक आईपीएल 2024 में ज्यादा अच्छी नहीं हो तो वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का भी निराश करने वाला प्रदर्शन रहा है। दिल्ली की टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को एक मैच में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में उसे हार मिली है। दिल्ली के इस वक्त 2 अंक हैं और अंकतालिका में ये टीम नौवें स्थान पर है। अब दोनों टीमों की कोशिश होगी की वो जीत की राह पर लौटें।