MI vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, लेकिन वो अर्धशतक लगाने से भी सिर्फ एक रन से चूक गए। रोहित शर्मा ने इस मैच में 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 27 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली और अक्षर पटेल ने उन्हें बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा अब आईपीएल में 49 रन पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने एक साथ इन 5 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंजरी के बाद वापसी की थी, लेकिन डक पर आउट हो गए और टीम को निराश किया।

49 रन पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपना विकेट 49 रन पर गंवा दिया और सिर्फ एक रन से वो अर्धशतक लगाने से चूक गए। हालांकि उन्होंने पहले विकेट के लिए इशान किशन के साथ मिलकर 80 रन की साझेदारी की और मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा अब आईपीएल में 49 के स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए।

रोहित शर्मा के साथ आईपीएल में ऐसा तीसरी बार हुआ जब उन्होंने अपना विकेट 49 के स्कोर पर गंवा दिया तो वहीं इससे पहले इस लीग में डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, संजू सैमसन, क्रिस लिन और ब्रैंडन मैकुलम 2-2 बार 49 के स्कोर पर आउट हुए थे। रोहित शर्मा ने इन पाचों दिग्गजों का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ दिया।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 49 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज

3 – रोहित शर्मा
2 – डेविड वॉर्नर
2 – क्रिस गेल
2- संजू सैमसन
2 – क्रिस लिन
2 – ब्रैंडन मैकुलम

20वीं बार आईपीएल में फोटीज पर आउट हुए रोहित शर्मा

आईपीएल में रोहित शर्मा फोजीट के स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। वो 20 बार फोटीज पर इस लीग में अपना विकेट गंवा चुके हैं जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जो 18 बार फोटीज पर अपना विकेट गंवा चुके हैं।

आईपीएल में फोटीज पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी

20 बार – रोहित शर्मा
18 बार- शिखर धवन
15 बार – ब्रैंडन मैकुलम
14 बार – रॉबिन उथप्पा
14 बार – डेविड वॉर्नर