MI vs CSK IPL 2024: आईपीएल 2024 के 29वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सीएसके के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की पूरी संभावना है क्योंकि दोनों टीमें मजबूत नजर आ रही है। मुंबई की टीम ने जहां अपने दोनों लीग मैच लगातार जीते हैं तो वहीं सीएसके ने भी अपना पिछला मुकाबला जीता था और दोनों टीमों के हौसले पूरी तरह से इस मैच में बुलंद होंगे। हालांकि मुंबई ने जिस तरह से आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी की थी उसके बाद सीएसके को इस टीम के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। इस मुकाबले में मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सुरेश रैना के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं और इसके लिए उन्हें सिर्फ 5 रन की जरूरत है।
रैना का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रोहित शर्मा
मुंबई-सीएसके मैच की अगर बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के नाम पर दर्ज है। रैना ने इस टीम के खिलाफ 32 मैचों में 736 रन बनाए थे और इस दौरान 6 अर्धशतक लगाए थे और उनका औसत इस टीम के खिलाफ 28.30 का रहा था। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने सीएसके के खिलाफ अब तक 732 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने सीएसके के खिलाफ 7 अर्धशतक और 28.15 की औसत के साथ ये रन बनाए हैं। रोहित अब 5 रन बनाते ही मुंबई-सीएसके मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और रैना को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल रोहित शर्मा मुंबई-सीएसके मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
सीएसके-मुंबई मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 37 मैचों में 712 रन बनाए हैं। धोनी ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल में अब तक 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका औसत इस टीम के खिलाफ 37.47 का रहा है। इस सूची में चौथे नंबर पर सीएसके के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायूडु हैं जिन्होंने 33 मैचों में 664 रन बनाए थे। वहीं किरोन पोलार्ड 29 मैचों में 636 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं। मुंबई के खिलाफ पोलार्ड का औसत 35.33 का रहा था जबकि उनका स्ट्राइक रेट 169.60 का रहा था।