रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में अब तक 11 मैच खेले हैं और इसके पहले 6 मुकाबलों में उन्होंने खूब रन बनाए, लेकिन बाद के 5 मैचों में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 154.50 की स्ट्राइक रेट और 32.60 की औसत के साथ 326 रन बनाए हैं। इस बार मुंबई की टीम प्लेऑफ की होड़ से लगभग बाहर हो चुकी है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता का मानना है कि रोहित शर्मा को अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखना चाहिए। मुंबई की टीम ने अब तक 11 में से 3 मैच जीते हैं और 6 अंक के साथ वो अंकतालिका में सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर है।

रोहित शर्मा के लिए रन बनाना जरूरी

रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए दीप दासगुप्ता ने कहा कि उन्हें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की जरूरत है क्योंकि आगामी आईपीएल सीजन से पहले मेगा नीलामी होने वाली है। आप टीम के गौरव के लिए खेल रहे हैं, आप एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में खेल रहे हैं और आप अपने गौरव के लिए भी खेल रहे हैं। जब आप मैदान पर उतरते हैं तो अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं। आपको ये नहीं भूलना चाहिए कि अगले साल बड़ी नीलामी है और अब आपके पास कुछ आखिरी मौका है जो सभी प्रोफेशनल क्रिकेटर्स के पास भी है। आपकी टीम भले ही (मुंबई) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर रही हो, लेकिन कम से क्म आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा और सबको बताना होगा कि मैं यहां हूं साथ ही मैं क्या हूं।

रोहित के बारे में दीप ने कहा कि वो मुंबई टीम के अभिन्न अंग हैं और वो टीम के कप्तान भी रहे हैं। कप्तान के तौर पर वो काफी सफल रहे हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज भी उनका योगदान कम नहीं है। वो शीर्ष क्रम में टीम के लिए टोन सेट करते हैं और पिछले डेढ़ साल से वो ऐसा कर रहे हैं। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की थी और सीएसके के खिलाफ एक शतक भी लगाया था। हालांकि इस मैच में मुंबई को जीत नहीं मिली थी तो वहीं वो टीम को तेज शुरुआत भी दिला रहे थे, लेकिन कुछ मैचों से उनका बल्ला नहीं चल रहा है और उनकी फॉर्म चिंता का विषय है क्योंकि रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी करनी है साथ ही साथ वो टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मदारी भी निभाएंगे। ऐसे में अगर वो आईपीएल में रन बनाकर वेस्टइंडीज जाते हैं तो उनका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा।