Big Bash League 2024-25: बिग बैश लीग 2024-25 सीजन का 20वां मुकाबला मेलबर्न में मेलबर्न रेनेगेड्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इस मैच में एडिलेड ने मेलबर्न को 5 विकेट से हरा दिया। एडिलेड की ये छठे मैच में दूसरी जीत रही और ये टीम 4 प्वाइंट के साथ अंकतालिका में अब छठे नंबर पर है। एडिलेड को जीत दिलाने में क्रिस लीन की तूफानी पारी का बड़ा योगदान रहा जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस और केकेआर के लिए खेल चुके हैं।
इस मैच में एडिलेड में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इसके बाद मेलबर्न ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए। इसके जवाब में 17.1 ओवर में 5 विकेट पर 143 रन बनाकर मैच को जीत लिया। क्रिस लीन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लीन आईपीएल में 2018-19 में केकेआर जबकि 2020-21 में मुंबई के लिए खेले थे।
क्रिस लीन ने लगाए 4 छक्के 10 चौके, खेली 88 रन की पारी
एडिलेड के ओपनर बल्लेबाज क्रिस लीन ने मेलबर्न के खिलाफ शानदार पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक से 12 रन से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी के दम पर टीम की जीत का आधार रख दिया। उन्होंने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी आर्की शॉर्ट के साथ मिलकर कर दी। शॉर्ट इसके बाद 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन लीन की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 172.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 51 गेंदों पर 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से 88 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद टीम के कुछ विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन कप्तान एलेक्स रॉस ने 6 रन जबकि जेमी एवरर्टन ने नाबाद 2 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
जोस ब्राउन ने लगाए 6 छक्के
मेलबर्न के बल्लेबाज जोस ब्राउन ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली और शानदार शुरुआत दिलाने का भी काम किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 41 गेंदों पर 66 रन की पारी खेल दी। इसके बाद इस टीम का कोई बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। जैकल बेथेल ने 21 रन की पारी खेली जबकि कप्तान विल सदरलैंड ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए। एडिलेड की तरफ से मेलबर्न के खिलाफ हेनरी थाम्पटन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके।