टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। ‘कॉफी विद करण’ शो में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देने की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक टीम से निलंबित कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों ही खिलाड़ियों का अहम रोल माना जा रहा था, लेकिन सिडनी वनडे से ठीक पहले दोनों ही खिलाड़ी इस विवाद में फंस गए। ऐसे में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का आईपीएल और वर्ल्ड कप में खेलना भी अभी तय नहीं माना जा रहा है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। ऐसे में अगर वह टीम से बाहर होते हैं तो टीम को बड़ा झटका लग सकता है। इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कि वह दोनों खिलाड़ियों के शो में दिए बयानों पर बीसीसीआई का फैसला जल्द से जल्द चाहती है।

रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को बाहर करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों को लेकर फरवरी के तीसरे सप्ताह से पहले फैसला ले लेना चाहिए। इसके बाद सभी टीमें खिलाड़ियों के साथ आईपीएल की तैयरियों में जुट जाएगी। बता दें बीसीसीआई के कार्यकारी चेयरमैन सीके खन्ना ने प्रशासकों की समिति (CoA) से हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के निलंबन को हटाने का आग्रह किया है।

खन्ना ने इस मामले में विशेष आम बैठक (SGM) बुलाने से इनकार कर दिया। खन्ना ने कहा कि बोर्ड अधिकारियों की इन दोनों खिलाड़ियों के व्यवहार की जांच के लिए लोकपाल नियुक्त करने के लिए एसजीएम बुलाने की मांग सही नहीं है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में अगले सप्ताह इस मामले पर सुनवाई होनी है।