मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने मंगलवार (15 अप्रैल) को भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रखने का ऐलान किया। दिवेचा पैवेलियन लेवल 3 का नाम जल्द ही रोहित शर्मा स्टैंड रखा जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को मुंबई में हुई एमसीए की 86वीं वार्षिक आम बैठक में लिया गया।

एमसीए ने बैठक में अपने से जुड़े क्लबों के लिए कोष को बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये करने का बड़ा निर्णय लिया। इसे आने वाले वर्षों में 100 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की योजना है। दो और स्टैंड, ग्रैंड स्टैंड लेवल 3 और ग्रैंड स्टैंड लेवल 4 का नाम बदलकर क्रमशः शरद पवार स्टैंड और अजीत वाडेकर स्टैंड कर दिया जाएगा। एमसीए के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अमोल काले की याद में एमसीए पैवेलियन में मैच डे ऑफिस अब एमसीए ऑफिस लाउंज के नाम से जाना जाएगा।

अजिंक्य नाइक क्या बोले

एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, ” आज के फैसले मुंबई क्रिकेट के स्तंभों के प्रति हमारे गहरे सम्मान और और भी मजबूत भविष्य बनाने के हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं। ये स्टैंड और यह लाउंज हमेशा उन लोगों की विरासत को प्रतिध्वनित करेंगे, जिन्होंने मुंबई की क्रिकेट भावना बनाया। “

जब मुश्किल में पड़ा एमसीए

इससे पहले, एमसीए तब मुश्किल में पड़ गया था जब उसके कई सदस्यों ने वानखेड़े स्टेडियम के आसपास के स्टैंड और वॉकिंग ब्रिज का नाम मशहूर हस्तियों के नाम पर रखने का अनुरोध किया था। एमसीए को अपने क्लब के सदस्यों से स्टेडियम के बाहर स्टैंड या विभिन्न स्थानों के नाम उसके पिछले अध्यक्षों, शरद पवार, दिवंगत विलासराव देशमुख, साथ ही दिवंगत भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर, दिवंगत एकनाथ सोलकर, दिवंगत दिलीप सरदेसाई, दिवंगत पद्माकर शिवालकर, पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी और वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर रखने के अनुरोध और प्रस्ताव मिले थे।