Karnataka squad for Vijay Hazare Trophy 2025-26: कर्नाटक ने विजय हजार ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया जिसमें केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जोड़ा गया है। कर्नाटक की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और ये टीम मयंक अग्रवाल की कप्तानी में अपने खिताब की रक्षा करने के लिए मैदान पर उतरेगी।

केएल राहुल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत के लिए कप्तानी की थी और उनके जुड़ने से कर्नाटक की बैटिंग लाइनअप में और गहराई आएगी साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी और वो नई गेंद से साथ ही डेथ ओवर्स में टीम को फायदा पहुंचाएंगे।

केएल राहुल को भी टीम में किया गया शामिल

कर्नाटक के सेलेक्टर्स ने जिन 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है उसके लिए मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया गया है जबकि करुण नायर को रणजी में अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अमित वर्मा ने बताया कि तेज गेंदबाज विदवथ कावेरप्पा और विद्याधर पटेल हालांकि मुख्य लिस्ट में शामिल नहीं हैं, लेकिन टीम के साथ अहमदाबाद जाएंगे। दोनों स्टैंडबाय पर रहेंगे और टूर्नामेंट के दौरान जरूरत पड़ने पर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इशान किशन टॉप पर, विराट रहे नंबर 5; SMAT 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज

इस टीम में कर्नाटक के कई उभरते हुए खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली। हर्षिल धरमानी और ध्रुव प्रभाकर को अंडर 13 स्टेट ‘ए’ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में बुलाया गया है जहां धरमानी ने तमिलनाडु के खिलाफ 142 रन की अहम पारी खेली और प्रभाकर ने विदर्भ के खिलाफ 126 रन की शानदार पारी खेली। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से श्रीशा अचार पर होगी, जिन्हें टीम के स्पेशलिस्ट लेफ्ट-आर्म स्पिनर के तौर पर चुना गया है।

कर्नाटक को ग्रुप A में रखा गया है, जहां वे झारखंड, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, त्रिपुरा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला करेंगे। ग्रुप के सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ पहले मैच से होगी।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम

मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर (उपकप्तान), आर स्मरण, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, वी विशक, मनवंत कुमार एल, श्रीषा अचार, अभिलाष शेट्टी, शरथ बीआर, हर्षिल धर्माणी, ध्रुव प्रभाकर, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा।