स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की फॉर्म लंबे सम से चिंता का सबब बनी हुई है। दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं लगा पाया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में तो प्रदर्शन और गिर गया है। वह अबतक तीन बार गोल्डन डक का शिकार हो गए हैं। 19.64 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 33 वर्षीय क्रिकेटर ने 12 मैच में सिर्फ 216 रन बनाए हैं। इसमें 53 गेंदों में 58 रनों की गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
कोहली के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कई लोगों ने सुझाव दिया कि ब्रेक से उनको फॉर्म में वापसी करने में मदद मिलेगी। जिन लोगों ने ऐसा सुझाव दिया है, उनमें प्रमुख नाम टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद हैं। हालांकि, रोहित शर्मा एक और प्रमुख भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने रनों के लिए संघर्ष किया है। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने अब तक 11 मैचों में 200 रन बनाए हैं और अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है।
ऐसे में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच के दौरान कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कोहली को ब्रेक की जरूरत पर बहस छेड़ी, तो मैथ्यू हेडन का इस पर बिल्कुल अलग रुख था। कोहली के सीजन में तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट होने के बाद भोगले ने यह सवाल उठाया था।
आरसीबी की पारी के दूसरे ओवर के दौरान भोगले ने शास्त्री के विचार के बारे में बात की और साथी कमेंटेटर हेडन और सुनील गावस्कर से इस पर अपने विचार साझा करने को कहा। इसका जवाब देते हुए हेडन ने कहा, “क्या वह (रवि शास्त्री) रोहित शर्मा के बारे में ऐसा ही कहते हैं? मेरा मतलब है कि ये लोग हर समय क्रिकेट खेल रहे हैं, बेशक ये टूर्नामेंट बहुत जल्दी आते हैं आप खुद को एक मेंटल स्पेस में जाते हैं। कहली इतने सालों से इसमें शानदार रहे हैं। इस समय वह थोड़े दबाव में हैं।
हेडन ने आगे कहा, “इसके लिए हिम्मत भी चाहिए। कोई भी खिलाड़ी कभी नहीं मानता कि वो चयनकर्ताओं से कहेगा कि उसे टीम से बाहर होना है। आप खेलना चाहते हैं। यह बहुत निराशाजनक होता है जब आप खराब दौर से गुजरते हैं और आपको कोई रास्ता नहीं मिलता। आपको इसे फेज स् एक विस्फोटक कवर ड्राइव या एक शानदार पुल शॉट निकाल सकता है। विराट कोहली के मामले में डेविड वार्नर जैसे बॉडी लैंग्वेज के साथ सिर्फ एक या दो रन भी काम कर सकता है।”
भोगले ने कहा, “मैंने इस बात को केवल इसलिए उठाया क्योंकि रवि और विराट पिछले 3-4 वर्षों में एक-दूसरे को कफी अच्छी तरह से जानते हैं। दोनों ने एक साथ काफी सफलताएं पाई हैं। टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। वह मन में क्या चल रहा है जानते हैं।” गावस्कर फिर बातचीत में शामिल हुए और कहा: “ब्रेक का मतलब यह नहीं है कि आप टीम इंडिया के लिए मैच नहीं खेल रहे हैं। बात साफ है भारत के मैच हमेशा प्रमुखता ले लिया जाना चाहिए।”