भारत ने शनिवार को सुबह 74/5 से आगे खेलना शुरू किया। पुजारा अपना अर्धशतक लगाकर तुरंत ही आउट हो गए। यह उनकी टेस्ट क्रिकेट में 14वीं फिफ्टी हैं। लाहिरू गमागे ने शनिवार को पहले टेस्ट मैच में भारत को छठा झटका दिया जब उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा और रिद्धिमान साहा ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 22 रन बनाकर जडेजा आउट हो गए और परेरा के उसी ओवर में रिद्धिमान साहा भी आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद शमी 22 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले शमी ने उमेश यादव के साथ मिलकर कुछ ताबतोड़ शॉट खेला। शमी की इस पारी की बदौलत भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचा। पहली पारी में भारतीय टीम ने 172 रन बना दिए। अब से कुछ देर बाद श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी।
पुजारा एकमात्र भारतीय बल्लेबाज रहे जिन्होंने बादलों भरे मौसम में घसियाली पिच पर श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ मोर्चा संभाले रखा। पुजारा ने फिर से बेहतरीन रक्षात्मक तकनीक का नमूना पेश किया और केवल खराब गेंदों पर ही रन जुटाये। वह अभी 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। शनाका ने सुबह के सत्र के दोनों विकेट चटकाए।
कहां खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच?
-दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। इस मैदान पर श्रीलंका का टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।
कितने बजे से देख सकेंगे भारत-श्रीलंका पहला टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट?
-भारत-श्रीलंका के बीच मैच का प्रसारण सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 9 बजे किया जाएगा। दोनों टीमें मैदान में सुबह 9:30 पर उतरेंगी।
किन चैनलों पर देख सकेंगे भारत-श्रीलंका पहला टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण?
-मैच का लाइव टेलीकास्ट अंग्रेजी में Star Sports 1, जबकि हिंदी में Star Sports 3 पर देखा जा सकता है। वहीं hotstar.com पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
पुजारा सुबह आठ रन के स्कोर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 102 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में नौ चौके जमाये। वह अपने अर्धशतक से केवल तीन रन दूर हैं। भारत के तीसरे नंबर के इस बल्लेबाज ने बेहतरीन संयम बरतकर पारी आगे बढ़ायी। उन्होंने ढीली गेंदों का इंतजार किया और उन्हीं पर शाट जमाए। शनाका ने तीसरे ओवर में रहाणे को ललचाया और वह विकेटकीपर को कैच दे बैठे। इसके बाद उन्होंने अश्विन को पवेलियन भेजा। भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 17 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
-भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश में रविंद्र जडेजा और रिद्धिमान साहा। 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 121 रन।
-भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश में रविंद्र जडेजा और रिद्धिमान साहा। 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 102 रन।
– भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेस शुरू, भारत का स्कोर- 79/6
-भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल अब से बस कुछ ही देर बाद शुरू हो जाएगा।
-आज अगर कोलकाता के मौसम की बात करें तो 40 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है। लेकिन फैंस तो यही चाहेंगे कि आज का दिन खेल पूरा हो।
-अगर बारिश ने खलल नहीं डाला तो मैच अपने तय समय से पहले शुरू होने की उम्मीद है।