रूस की पूर्व स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा के घर किलकारियां गूंजी है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। 17 साल की उम्र में विंबलडन का खिताब जीतने वाली इस खिलाड़ी ने अपने मंगेतर एलेक्जेंडर गिल्क्स के साथ सोशल मीडिया पर लोगों को यह जानकारी दी। दोनों का यह पहला बच्चा है। उन्होंने अपने बेटे के नाम भी खुलासा किया।

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए शारापोवा ने लिखा, “हमारे छोटे से परिवार को इससे सुंदर, चुनौतीपूर्ण और दिल को छू लेने वाला उपहार नहीं मिल सकता था। उन्होंने अपने बेटे का नाम थियडोर रखा है। उन्होंने इसके साथ “VII•I•MMXXII” रोमन नंबर भी पोस्ट किया। इसका मतलब है 1 जुलाई 2022। इसी उन्होंने बच्चे को जन्म दिया।”

पांच बार ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने तीन साल पहले 32 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास ले लिया था। 17 साल की उम्र में शारापोवा ने 2004 विंबलडन जीता था। इसके बाद साल 2006 यूएस ओपन में जीत हासिल की। इसके अलावा 2008 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2012 व 2014 फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया।

2012 में ओलंपिक्स में उन्हें सिल्वर मेडल मिला। अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स से वह फाइनल मुकाबला हार गई थीं। हालांकि, साल 2019 में कंधो की चोट की समस्या के कारण वह रैंकिंग में 373वें स्थान पर पहुंच गई। साल 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन में वह चौथे राउंड तक ही पहुंच पाईं। इस दौरान वह सिर्फ चार मुकाबले ही जीत पाईं।

शारापोवा मेलबर्न में पहले राउंड में ही डोन्ना वेकिक से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। 2016 में मेल्डोनियम ड्रग इस्तेमाल करने के दोष में उनपर दो साल के लिए बैन लगा दिया गया। हालांकि, अपील के बाद इसका समय घटाकर 15 महीने कर दिया गया। साल 2017 में उन्होंने वापसी की। वापसी के बाद वह एक ग्रैंड स्लैम के सिर्फ क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच पाईं व 21वें पायदान पर रहीं।