Manchester United Football Club: दिग्गज फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) बिकना वाला है। अमेरिका की ग्लेजर फैमली (Glazer family) 17 साल से इंग्लिश प्रीमियर लीग ( EPL) के क्लब की मालिक है। ग्लेजर फैमली (Glazer family) से फैंस नाराज हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि टीम 5 साल से ट्रॉफी नहीं जीती है। स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार प्रतिष्ठित क्लब की कीमत करीब 5 बिलियन पाउंड है। अगर यह बिकता है तो इसे कोई अमेरिकी निवेशक खरीद सकता है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैंस (Manchester United Fans) ओनरशिप में बदलाव चाह रहे हैं। ग्लेजर्स फैमली की काफी आलोचना हो रही है। आखिरी बार टीम ने 2017 में यूरोपा लीग (Europa League) और लीग कप (League Cup) जीता था। टीम 2013 के बाद से प्रीमियर लीग का खिताब (Premier League Title) नहीं जीती है। एलेक्स फर्ग्यूसन (Alex Ferguson) के रिटायरमेंट के बाद क्लब ने कई मैनेजर्स को बर्खास्त किया है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड का विवाद ( Manchester United controversy with Cristiano Ronaldo)

हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब (Manchester United Club) का उसके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के साथ इंटरव्यू को लेकर विवाद हो गया था। इंटरव्यू में रोनाल्डो ने क्लब की दिशा और महत्वाकांक्षा पर सवाल उठाया था और ग्लेजर्स की आलोचना की थी। इसके बाद मंगलवार को क्लब और रोनाल्डो की राहें जुदा हो गईं।

ग्लेजर्स ने 790 मिलियन पाउंड में खरीदा था क्लब (Glazer family bought Manchester United in 790 Million Pound)

ग्लेजर्स ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब (Manchester United Club) को 2005 में 790 मिलियन पाउंड में खरीदा था। इसकी क्लब पर कर्ज का बोझ लादने करने के लिए आलोचना के लिए भी आलोचना हुई है। यूनाइटेड को 2012 से न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) में लिस्ट किया गया है। तब ग्लेजर्स ने लिस्टिंग के माध्यम से अपनी हिस्सेदारी का 10% बेचा और तब से काफी अधिक शेयर बेचे हैं।