रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस आईपीएल सीजन अपने फॉर्म में दिख रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने इस सीजन का अपना छठा और सबसे धीमा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 50 रन पूरे करने के लिए 45 गेंदें खेलीं। हालांकि, बेंगलुरु के लिए यह अर्धशतक काफी किफायती साबित हुआ और इसके बदौलत आरसीबी ने दिल्ली को छह विकेट से हरा दिया।
स्ट्राइक रोटेट करने पर रहता है ध्यान- कोहली
वहीं, कोहली ने धीमी खेल पर भी खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि जब वह क्रीज पर होते हैं, तो उनका पूरा ध्यान स्ट्राइक को रोटेट करने पर होता है।
मैच के दौरान मैं लगातार कोशिश करता हूं कि मेरे सिंगल और डबल्स न रुकें, जिससे खेल स्थिर न हो जाए और बीच-बीच में कुछ बाउंड्री लगाते रहें। मैं हमेशा स्ट्राइक को रोटेट करने पर ध्यान केंद्रित करता हूं। लोग सिंगल-डबल की साझेदारी को भूल रहे हैं।- विराट कोहली
पारी को आगे बढ़ाने के लिए सिंगल-डबल जरूरी
कोहली ने आगे कहा कि लोग आज के समय में साझेदारी बनाने या पारी को आगे बढ़ाने के महत्व को भूल रहे हैं। खास कर यह टी-20 क्रिकेट में अधिक देखने को मिल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि आप पहली ही गेंद पर आकर शॉट नहीं मार सकते। क्रीज पर बने रहने के लिए आपको सिंगल और डबल्स लेने की भी जरूरत होती है। आप एक साझेदारी करने के बाद ही गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं।
कोहली ने क्रुणाल पंड्या को सराहा
विराट कोहली ने भी क्रुणाल पंड्या की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वर्सेस बेंगलुरु मैच में क्रुणाल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हम काफी समय से उनके बल्ले से रन आने का इंतजार कर रहे थे। वह आगे भी ऐसे ही प्रभाव के साथ खेल सकते हैं।