भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 31 रनों से जीत लिया है। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में विराट सेना ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को उनके घर में शिकस्त देते हुए 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। एडिलेड के मैदान पर खेले गए इस मैच के असली हीरो चेतेश्वर पुजारा रहे जिन्होंने पहली पारी में 123 रनों की शानदार पारी खेली और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर जीत की बुनियाद रखी। इस ऐतिहासिक मुकाबले में टीम इंडिया के कई रिकॉर्ड बने हैं आइए डालते हैं उनपर एक नजर-

पुजारा का ‘वन मैन आर्मी’ शोः इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा की इनिंग ने सभी का दिल जीत लिया और पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर जीत की बुनियाद रखी। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 5 हजार रन भी पूरा किया और इसके चलते वो 5 हजार रन से ज्यादा बनाने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं उन्होंने जितने मैच में द्रविड़ ने यह मुकाम हासिल किया उतने ही मैच में पुजारा ने भी ये रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा पुजारा ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में शतक और अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शुमार हो गए हैं। वहीं सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मामले में भी पुजारा ने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं विदेशी धरती पर जो इस साल भारत को तीन जीत मिली है उसमें पुजारा ने अर्धशतक जरूर लगाया है।

एडिलेड पर कई रिकॉर्डः भारत ने पहली बार टेस्ट सीरीज खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच जीता है। इसके पहले 11 सीरीज में भारत ने पहले मुकाबले में 9 मैच हारे हैं जबकि 2 मैच टाई रहा है। वहीं इसके अलावा एडिलेड के मैदान पर भारत 15 साल बाद मैच जीता है। इसके साथ ही ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारत ने एक कैलेंडर वर्ष में एशिया के बाहर तीन टेस्ट मैच जीते हों। इससे पहले न्यूजीलैंड में 1968 में भारत ने तीन टेस्ट जीते थे।
इस मैच में दूसरी बार सबसे ज्यादा कैच आउट हुए हैं। इस मैच में कुल 34 बल्लेबाज कैच आउट हुए, सबसे ज्यादा इसी साल केपटाउन में हुए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में 35 बल्लेबाज कैच आउट हुए थे। वहीं इसके साथ ही भारत की ये तीसरी सबसे करीबी जीत है। इससे पहले भारत ने 2004 में 13 रन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 1972-73 में 28 रन से इंग्लैंड के खिलाफ करीबी जीत दर्ज की थी।

वहीं ऋषभ पंत के नाम इस मैच में एक खास रिकॉर्ड जुड़ा है उन्होंने इस मैच में कुल 11 कैच लपके हैं जो भारतीय विकेटकीपर के लिहाज से सबसे ज्यादा हैं वहीं विश्वरिकॉर्ड के लिहाज से पंत ने डिविलियर्स, रसेल और गिलक्रिस्ट की बराबरी की है। वहीं कप्तान कोहली ने इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर अपना 1000 टेस्ट रन भी बनाया।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीकतर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और पुजारा के शतक के चलते पहली पारी में 250 रन बनाए थे जबकि इसके जवाब में मेजबान टीम 235 के स्कोर पर ही सिमट गई। वहीं दूसरी पारी में भारत ने रहाणे और पुजारा के अर्धशतक के चलते 323 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 291 रन पर सिमट गई।