अमेरिका में 13 जुलाई से शुरू हो रही मेजर लीग क्रिकेट के पहले संस्करण में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और मुंबई इंडियंस के मौजूदा बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड भी खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल, बुधवार को MLC 2023 के सीजन के लिए एमआई न्यूयॉर्क फ्रेंचाइजी ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया, जो इस सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ फ्रेंचाइजी ने कीरोन पोलार्ड को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बता दें कि पोलार्ड की यह मुंबई इंडियंस फैमिली के साथ एक नई पारी होगी।
पोलार्ड के अलावा टीम में होंगे यह विदेशी खिलाड़ी
एमआई न्यूयॉर्क में पोलार्ड के अलावा 8 और विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें ट्रेंट बोल्ट, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, निकोलस पूरन, राशिद खान, डेविड विज, कगिसो रबाडा और जेसन बेहरेनडॉर्फ का नाम शामिल है। बता दें कि इनमें से अधिकतर खिलाड़ी पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। पोलार्ड ने तो पिछले साल ही आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी ही टीम का बैटिंग कोच बना दिया था। वहीं राशिद खान साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में एमआई केपटाउन के लिए खेलते हैं और टीम के कप्तान भी हैं।
IPL में कीरोन पोलार्ड के आंकड़े
मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में इस फ्रेंचाइजी के लिए 189 मैच खेले हैं, जिसमें 28.67 की औसत से 3412 रन बनाए हैं। इसके अलावा पोलार्ड ने 8.79 की इकॉनोमी से 69 विकेट भी लिए हैं। कीरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी पोलार्ड हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए उनका स्ट्राइक रेट 147.32 का रहा है, जो फ्रेंचाइजी के लिए दूसरा सबसे ज्यादा है।
मेजर लीग क्रिकेट का शेड्यूल
आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेल चुके कीरोन पोलार्ड अब मेजर लीग क्रिकेट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। मेजर लीग क्रिकेट का आगाज 13 जुलाई से हो रहा है, जो 30 जुलाई तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के मैचअमेरिका के डलास प्रांत में स्थित ग्रैंड प्रेरीरी स्टेडियम और दूसरी जगह मोर्सविल की चर्स स्ट्रीट पार्क में खेले जाएंगे। लीग के पहले संस्करण में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं और सभी टीमों के बीच प्लेऑफ समेत कुल 16 मैच खेले जाएंगे।
इसके अलावा टूर्नामेंट का पहला फेज यानि पहले 6 दिन होने वाले सभी मैच ग्रैंड प्रेरीरी स्टेडियम में खेले जाएंगे और इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा फेज मोर्सविल के चर्स स्ट्रीट पार्क में खेला जाएगा। तो वहीं इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल समेत सभी मैच ग्रैंड प्रेरीरी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।