तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के मौजूदा सीजन में एक बड़ा विवाद सामने आ गया है। मदुरै पैंथर्स ने दिनदिगुल ड्रैगन्स और उनके कप्तान आर अश्विन पर गेंद से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना 14 जून को हुए एक मैच के दौरान की बताई जा रही है। मदुरै की टीम ने टीएनपीएल को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दावा किया गया है कि दिनदिगुल की टीम ने केमिकल-युक्त तौलियों का इस्तेमाल कर गेंद को भारी किया, जिससे बल्ले के संपर्क में आने पर गेंद से धातु जैसी आवाज आई। इस शिकायत के जवाब में टीएनपीएल के सीईओ प्रसन्ना कन्नन ने मदुरै पैंथर्स से उनके दावों के समर्थन में ठोस सबूत पेश करने को कहा है।
यह विवाद उस मैच से जुड़ा है, जो सलेम में बारिश से प्रभावित मैदान पर खेला गया था। बारिश के कारण खेल शुरू होने में थोड़ी देरी हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मदुरै ने 20 ओवर में 150/8 का स्कोर बनाया। जवाब में दिनदिगुल ड्रैगन्स ने केवल 12.3 ओवर में 9 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में आर अश्विन ने गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन बल्ले से उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 49 रनों की तेज पारी खेली।
टीएनपीएल का रुख
टीएनपीएल के सीईओ प्रसन्ना कन्नन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कहा, “मदुरै ने शिकायत दर्ज की है, जिसे हमने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, नियमों के मुताबिक, कोई भी शिकायत मैच के 24 घंटे के भीतर दर्ज करानी होती है, फिर भी हमने इसे स्वीकार किया। हमने मदुरै से उनके आरोपों के समर्थन में सबूत मांगे हैं।
अगर हमें उनके दावों में कोई सच्चाई मिलती है, तो हम एक स्वतंत्र समिति गठित करेंगे। लेकिन बिना पुख्ता सबूत के किसी खिलाड़ी या फ्रेंचाइजी पर इस तरह के आरोप लगाना गलत है। अगर मदुरै सबूत देने में नाकाम रहता है, तो उन्हें उचित कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।”
नियम और जांच की प्रक्रिया
टीएनपीएल ने बताया कि बारिश के कारण गीले मैदान को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) सभी फ्रेंचाइजियों को विशेष तौलिए उपलब्ध कराता है। खिलाड़ी इन तौलियों का इस्तेमाल केवल अंपायरों की मौजूदगी में गेंद को सुखाने के लिए कर सकते हैं। प्रसन्ना ने बताया, “हर बार जब गेंद छक्के के लिए जाती है, विकेट गिरता है या ओवर खत्म होता है, अंपायर गेंद की जांच करते हैं। इस मैच में अंपायरों को गेंद में कोई खराबी नहीं मिली।”
मॉनसून और क्रिकेट
टीएनपीएल का यह सीजन मॉनसून के समय में खेला जा रहा है, जिसके कारण कई मैच बारिश से प्रभावित हुए हैं। सलेम में हुए इस मैच में भी बारिश ने खेल को कुछ समय के लिए रोका था। गीले मैदान पर खेलते समय गेंद को सुखाने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं, ताकि खेल निष्पक्ष रहे। लेकिन मदुरै के आरोपों ने इन नियमों के पालन पर सवाल उठाए हैं।