मध्य प्रदेश के उसेन बोल्ट कहे जा रहे धावक रामेश्वर गुर्जर महज 11 सेकंड के अंदर 100 मीटर रेस को पूरा करने के अपने दावे में असफल रहे। रामेश्वर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नर्वर गांव के रहने वाले हैं। सोमवार (19 अगस्त) को हुई दूसरी ट्रायल रेस के दौरान रामेश्वर आखिरी नंबर पर रहे। उन्होंने अपनी रेस 12.90 सेकंड में पूरी की। वह 6 धावकों के साथ रेस में दौड़े थे। ट्रायल मे फेल होने के बाद रामेश्वर ने कहा कि वह पहली बार रेसिंग ट्रैक पर जूता पहनकर दौड़े थे इसी वजह से वह पीछे रह गए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कमर और पीठ में भी दर्द है। हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले महीने होने वाले टेस्ट में वे सबकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियोःबता दें धावक रामेश्वर गुर्जर का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वीडियो में धावक रामेश्वर महज 11 सेकंड में 100 मीटर रेस पूरी करते दिख रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों धावक के समर्थन में आए। राज्य के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने रामेश्वर से मुलाकात की और उन्हें अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका दिया।
National Hindi News, 19 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीटःइसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया,’ भारत को प्रतिभाशाली लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है। सही अवसर और सही मंच मिलने पर वे इतिहास बना सकते हैं। मैं @IndiaSports और @KirenRijiju से आग्रह करता हूं कि इस तरह के प्रतिभावान एथलीटों की प्रतिभा को संवारने के लिए उनकी मदद की जानी चाहिए।’ इस ट्वीट पर खेल मंत्री किरण रिजीजू ने शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा था,’ शिवराज जी, किसी से कहें कि इसे (धावक) मेरे पास ले आए। मैं उसे एक एथलेटिक अकादमी में रखने की व्यवस्था करूंगा।’

[bc_video video_id=”6062562224001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

खेल राज्य मंत्री जीतू पटवारी भी थे मौके पर मौजूदः बता दें सोमवार को तात्या तोपे स्टेडियम में रामेश्वर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी। इस दौरान खेल राज्य मंत्री जीतू पटवारी भी मौके पर मौजूद थे। रेस में रामेश्वर आखिरी आखिरी नंबर पर आए। 100 मीटर की रेस पूरी करने में रामेश्वर को 12.88 सेकेंड का समय लगा। इसके बावजूद वहां मौजूद पटवारी ने कहा कि भले ही रामेश्वर कम समय में रेस पूरी करने में नाकाम रहे लेकिन उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और अगले महीने फिर ट्रायल होगा।